अमेरिका में लाखों के पैकेज को मारी लात, नाना के काम को पहचान देने का उठाया..

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. आज जहां लोग अच्छी कंपनी में लाखों का पैकेज पाने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं तो उधर प्रियम चंद्रा हैं, जिन्होंने अपने नाना की कला को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका से पढ़ाई करने के बावजूद लाखों का पैकेज छोड़कर अपने नाना की कला को आगे बढ़ाने का फैसला लिया और अब उनकी अनोखी और खूबसूरत पेंटिंग को लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए में बेच रही हैं. लोगों को भी पेंटिंग खूब पसंद आ रही हैं.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के जाने-माने मशहूर चित्रकार सुखवीर सिंघल वॉश पेंटिंग के लिए काफी मशहूर थे. उनकी पेंटिंग ज्यादातर आध्यात्मिक और भारतीय परंपराओं पर आधारित होती थी. यही वजह है कि इन अनोखी पेंटिंग को विलुप्त नहीं होने दे सकती, इसलिए प्रियम ने यह कदम उठाया है. प्रियम से जब लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी पढ़ाई अमेरिका में हुई थी और अमेरिकन एक्सप्रेस में नौकरी करती थी. जहां पर लाखों का पैकेज था लेकिन उनके नाना जो कि वॉश पेंटिंग करते थे और यह पेंटिंग बहुत अनोखी होती हैं. हर कोई इसे नहीं कर पता है, क्योंकि इसमें सबसे पहले पेंटिंग पर कलर करके उसे पानी में डुबो दिया जाता है उसके बाद खूबसूरत फिनिशिंग आती है, इसलिए यह पेंटिंग बेहद महंगी होती हैं.

यह भी पढ़ें- Mahashivratri: इन 5 मंदिरों में करें दर्शन, जहां पेड़ भगवान को करते हैं नमन, तो कहीं अक्रांताओं को मिली हार

पुस्तक मेले में हो रही चर्चा
रविंद्रालय में पुस्तक मेला चल रहा है. इस पुस्तक मेले में प्रियम ने अपने नाना की पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई है, जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग आ रहे हैं और इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. खास बात यह है कि उनकी पेंटिंग में जब पहली बार बहू घर आती है उस दृश्य को दिखाया गया है. इसके अलावा अर्जुन को धनुर्विद्या सीखते हुए भी दिखाया गया है और इसके साथ ही कई ऐसे रामायण के दृश्य पेंटिंग में दिखाए गए हैं जो बेहद आकर्षित और खूबसूरत हैं. प्रियम ने बताया कि वह अपने नाना की वॉक पेंटिंग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहती हैं. राष्ट्रीय स्तर पर तो सभी उनके नाना को जानते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को इस पेंटिंग से रूबरू कराना चाहती हैं और आने वाली पीढ़ी को भी इस पेंटिंग को कैसे किया जाता है, यह भी सीखने का प्रयास किया जा रहा है.

Tags: Local18, Lucknow news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *