योगेश कुमार यादव
बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई. चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों एक ही दिन दूल्हा बने थे. दोनों के बेटे भी है. अब एक साथ दोनों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. घटना की जानकार मिलते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया. जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र यादव उर्फ राजा बलौदाबाजार जिले के ग्राम गितकेरा का रहने वाला था. वहीं रिश्ते में उसका साला सुनील यादव ग्राम भैंसमुड़ी का रहने वाला था. दोनों वर्तमान में परिवार के साथ रायपुर में रहकर कूरियर डिलीवरी का काम करते थे.
बलौदाबाजार जिले के गिर्रा और कुसमी गांव के बीच हुए सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई. दोनों शादी समारोह से लौट रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना पलारी थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी एक ही दिन हुई थी.
सड़क हादसे में गई जान
सोमवार को दोनों जीजा-साले शादी समारोह में शामिल होने बलौदाबाजार गए हुए थे. वे दोनों सोमवार देर रात करीब 1 बजे एक ही बाइक से रायपुर लौट रहे थे. गिर्रा और कुसमी के बीच अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. लोगों की सूचना पर पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
अलग-अलग गांव के होने के चलते पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन दोनों का शव अपने-अपने गांव ले गए.
परिजनों ने बताया कि 3 साल पहले जीजा-साले की शादी एक ही दिन हुई थी. दोनों के 2-2 साल के बेटे हैं. संयोग ही है कि एक ही दिन शादी के बाद अब दोनों एक ही साथ दुनिया भी छोड़कर चले गए.
.
Tags: Balodabazar news, Chhattisgarh news, Crime News
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 10:26 IST