आदित्य आनंद/गोड्डा. झारखंड के गोड्डा के स्वदेशी रोजगार मेले में देश के अलग-अलग कोने से सजावटी सामान की प्रदर्शनी लगी हुई है. इस मेले में लगे तक़रीबन 100 स्टॉलों में सबसे अधिक खूबसूरत स्टॉल है बांस से बने हैंडीक्राफ्ट की चीजों का स्टॉल. यह मेला घूमने आए लोगों को ख़ूब आकर्षित कर रहा है. इस स्टॉल में बांस से बनी कई अलग और अनोखी चीजें बिक्री के लिए आई हुई हैं जो आपके घर के इंटीरियर डिजाइन को और भी खूबसूरत बना देगी. ये चीजें बाजारों में या ऑनलाइन नहीं मिलेंगी.
बांस से बनी हुई यह वस्तु सजावट के साथ-साथ घर के काम भी आएंगी. जैसे बांस से बने कप, ग्लास, चप्पल, पर्स, बॉक्स, क्लेचर, चाय ट्रे जैसी कई ऐसी चीजें हैं, जो आपको घर सजाने में मदद करेगी. इस दुकान में सबसे कम कीमत के सामान में महिलाओं का क्लेचर है, जिसका दाम 20 रुपए है. वहीं सबसे महंगे आइटम के तौर पर आपको 550 रुपए का शो लालटेन मिल जाएगा. यह बिजली से जलता है. इस दुकान से आप ऐसे ढेरों सामान ले सकते हैं, जिनकी कीमत 100 रुपए से 500 रुपए के बीच है.
दुकान संचालक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वे सरायकेला से आए हैं. उनकी दुकान में उपलब्ध हर सामान हैंड क्राफ्टेड है. हर सामान बांस से तैयार किया गया है. सभी हैंडमेड हैं और पूरी तरह से स्वदेशी हैं. सुरेंद्र ने बताया कि प्लास्टिक और शीशे के कई सामान के मुकाबले बांस से बने ये हैंडमेड सामान अधिक खूबसूरत हैं, जो घर के इंटीरियर डेकोरेशन के काम आएंगे.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 19:41 IST