यूपी में यहां क्रूज के साथ फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लोग उठाएंगे लुफ्त

रजत भटृ/गोरखपुरः गोरखपुर में टूरिस्ट प्लेस के लिए सबसे ज्यादा चर्चित जगह तारामंडल का नौका विहार, हर दिन यहां पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ और जायकेदार व्यंजन यहां का मजा बढ़ा देते हैं. यहां पर मौजूद रामगढ़ ताल झील में चलने वाली लेक क्वीन क्रूज भी, लोगों को खूब पसंद आती है. लेकिन अब शहर वालों के लिए एक और खुशखबरी है. इसी रामगढ़ ताल झील में क्रूज के साथ ही अब लोग फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का भी मजा ले सकेंगे. इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के आने से लोगों को पानी के बीचो-बीच जय केदार व्यंजन का मजा मिलेगा. जल्दी इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को शुरू कर दिया जाएगा. वह लोग इसका लाभ ले सकेंगे.

गोरखपुर के रामगढ़ ताल में लोग क्रूज का तो मजा लेते हैं. लेकिन अब यहां लोगों को फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की भी सुविधा मिलेगी. काफी लंबे इंतजार के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को रामगढ़ ताल झील में उतार दिया गया है. लेकिन अभी इसमें इंटीरियर का काम चल रहा है. लगभग 100 फीट लंबा वह 33 फीट चौड़ा यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट मौजूद रहेगा. एक साथ इसमें 150 लोग इंजॉय कर सकते हैं. इसके साथ 50 स्टाफ भी यहा मौजूद रहेंगे. इस पूरे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को बनाने में 10 करोड रुपए की लागत लगेगी. वह इसे नया सवेरा पर बने प्लेटफार्म नंबर 2 से संचालित किया जाएगा. उसके बाद लोग इसमें बैठकर रामगढ़ ताल में खूबसूरत नजारा लेंगे वह साथ ही जायके का भी मजा ले सकेंगे.

बार और बाउंसर दोनों रहेंगे मौजूद
रामगढ़ ताल में चलने वाले इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में अभी इंटीरियर का काम चल रहा है. वही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के निदेशक रक्ष राजीव ढींगरा ने बताया कि, इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का वजन 200 टन है. यह 10 करोड रुपए की लागत से तैयार हो रहा है. वही 4,52,500 हर महीने GDA को GST के रूप में देना होगा. इसके फर्स्ट फ्लोर पर फूड कोड होगा. जिसमें 100 से 150 रुपए में कई लजीज व्यंजन खाने मिलेंगे. दूसरे फ्लोर पर लग्जरी बार, रेस्टोरेंट, डिस्क की सुविधा रहेगी. वहीं बार में गार्ड और बाउंसर भी मौजूद रहेंगे. साथ ही थर्ड फ्लोर पर ओपन डेक होगा. इसका संचालन सुबह 7 से रात के 11 तक किया जाएगा. ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा होगी. वहीं इसमें साफ सफाई का ध्यान रखा जाएगा. संभवत यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट 10 मार्च तक पूरा हो जाएगा और मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण कर सकते हैं.

Tags: Gorakhpur news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *