1BHK से लेकर 3BHK तक, सस्ते रेट में घर खरीदने का सुनहरा मौका, जानें प्रक्रिया

लखेश्वर यादव/ जांजगीर-चांपा:- जांजगीर चांपा जिले में जिला मुख्यालय जांजगीर से 04 किलोमीटर दूर कुलीपोटा में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (हाउसिंग बोर्ड) द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सभी वर्ग के लोगों को व्यवस्थित आवासीय कालोनी में भवनों का निर्माण कर उपलब्ध कराया जाता रहा है. इसी परिपेक्ष्य में जांजगीर में भी नवीन आवासीय कालोनी प्रस्तावित कर कुलीपोटा, जांजगीर में एम.आई.जी. एल.आई.जी एवं ई.डब्लू.एस के सभी प्रकार के भवन में कुल 61 भवनों का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए ऑनलाइन पंजीयन, मंडल के वेबसाइट www.cghb.gov.in पर 26 अप्रैल 2024 तक किया जा सकता है.

इस सम्बंध में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग सक्ती के सब इंजिनियर चंद्र प्रकाश जगत ने बताया कि जांजगीर और चांपा के मध्य पढ़ने वाले ग्राम कुलीपोटा में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अंतर्गत नया प्रोजेक्ट स्टार्ट होने वाला है और अभी उसकी बुकिंग चल रही है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2024 तक है. इस रजिस्ट्रेशन में तीन टाइप का मकान बनना है, जिसमें एमआईजी के 28 मकान, एलआईजी के 16 मकान , ईडब्ल्यूएस के 17 मकान, ये तीनों मिलकर कुल 61 मकान बनना है.

ऐसे करें आवेदन या नंबर पर करें संपर्क
उन्होंने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति यदि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल आवास लेना चाहता है, तो विभागीय वेबसाइट www.cghb.gov.in से लॉगिन करके बुकिंग कर सकता है. बुकिंग करने के लिए इनकम सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ कार्ड, जैसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ते हैं. अधिक जानकारी के लिए मंडल की वेबसाइट www.cghb.gov.in से या मो. 98261-33270, 83190-86155 पर संपर्क कर सकते हैं.

आवास रजिस्ट्रेशन की ये हैं शर्तें
1. पंजीयन राशि ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यू.पी.आई., आर.टी.जी.एस., एन.ई.एफ.टी., द्वारा जमा किया जा सकता है.
2.इन सभी मकानों का आवंटन स्ववित्तीय ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से प्रत्येक 15 दिवस में आवेदन प्राप्त कर किया जाएगा. अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस में खोले जाएंगे.
3. मकानों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.cghb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 26 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं.

नोट:- गायों को चराता था ये शिव भक्त, भोलेनाथ की हुई ऐसी कृपा….बन गया कालभोज, जानें ‘शिवी’ बनने की कहानी

सभी 61 मकानों की जानकारी
• MIG टाइप – 28 नग मकान 3BHK साइज का है, जिसमें 1533 स्क्वायर फीट फ्लॉट एरिया है. मकान का मूल्य लगभग 37 लाख से 40 लाख रुपए तक है.
• LIG टाइप – 16 नग मकान 2BHK साइज का है, इसमें 1150 स्क्वायर फीट फ्लॉट एरिया है. मकान का मूल्य लगभग 21 लाख से 23 लाख रुपए तक है.
• EWS टाइप – 17 नग मकान 1BHK साइज का है, इसमें 538 स्क्वायर फीट फ्लॉट एरिया है. मकान का मूल्य लगभग 09 लाख से 10 लाख रुपए तक है.

Tags: Buy your own house, Chhattisgarh news, House, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *