नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज से अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है. दिल्ली, नोएडा और एनसीआर के इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी की भी संभावना है. आईएमडी की ओर से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 5 मार्च से पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना है. हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी तो हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं, झारखंड, सिक्किम और नॉर्थ ईस्ट के कई इलाकों में आज ओलावृष्टि और आंधी-पानी की संभावना है.
आज दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में आज यानी मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 25 डिग्री सेल्सियस और नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में पिछले तीन दिनों से हल्की बारिश हो रही है. संभावना है कि आज भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
आज कहां-कैसा रहेगा मौसम
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज यानी 5 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसकी वजह से आज से अगले दो दिनों तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस दौरान यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है और उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो सकती है.
कहां-कहां हुई बारिश
बीते 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. इस दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी व पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों, उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों, पश्चिम बंगाल के गंगा के तट वाले इलाकों, झारखंड, बिहार में भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम स्तर तक की बारिश हुई और तेज हवाएं भी चलीं.
.
Tags: IMD alert, Mausam News, Weather Update
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 06:36 IST