ओडिशा में आगामी चुनावों के लिए बीएसएफ की 35 कंपनियां तैनात की जाएंगी

BSF companies

प्रतिरूप फोटो

ANI

सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए 35 कंपनियां माओवाद प्रभावित इलाकों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात की जाएंगी।

भुवनेश्वर। आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ओडिशा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कम से कम 35 कंपनियां तैनात की जाएंगी। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए 35 कंपनियां (प्रत्येक कंपनी में लगभग 100 कर्मी) माओवाद प्रभावित इलाकों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात की जाएंगी। 

कुमार ने कहा, ‘‘हमने पूर्व में ओडिशा में 2014 और 2019 के चुनावों को सुचारू ढंग से संपन्न करवाया। स्वाभिमान अंचल पहले माओवादी प्रभावित क्षेत्र था वहां भी लगभग दो दशकों के बाद 2022 में पंचायत चुनाव हुए। हम सुनिश्चित करेंगे 2024 में भी चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हों।’’ भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने हाल ही में घोषणा की कि ओडिशा में चुनाव सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए बीएसएफ सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कुल 75 कंपनियां तैनात की जाएंगी। 

कुमार ने कहा कि बीएसएफ को 2010 से नक्सल विरोधी अभियानों के लिए ओडिशा में तैनात किया गया और पिछले 14 वर्ष के दौरान इस अभियान के तहत 65 माओवादी मारे गए हैं, 793 गिरफ्तार किए गए हैं और 632 ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में बीएसएफ ने कुल 476 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) जब्त किए हैं। बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि मलकानगिरी और कोरापुट जिलों में माओवादी गतिविधियां लगभग खत्म हो गई हैं क्योंकि हाल के दिनों में कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *