मोहित भावसार/शाजापुर: शिव और मां पार्वती के विवाह का दिन यानी महाशिवरात्रि महज कुछ ही दिनों में आने वाला है. वैसे तो इस दिन भगवान शिव अपने सभी भक्तों को आर्शीवाद देते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह दिन कुंभ राशि वालों के लिए विशेष है. क्योंकि, इस दिन इस राशि के लोगों को जबरदस्त लाभ मिल सकता है.
चंद्रमा बनाएंगे दिन को खास
Local 18 को पंडित शिवनारायण चतुर्वेदी ने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व आगामी 8 मार्च को है. इस दिन सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी. लेकिन, खास कर यह दिन कुंभ राशि वालों के लिए विशेष फलदायी माना जा रहा है. क्योंकि इस दिन कुंभ राशि में चंद्रमा स्थित रहेंगे, जिसके स्वरूप कुंभ राशि वालों के लिए यह दिन विशेष साबित हो सकता है.
कुंभ वाले करें ये उपाय
Local 18 को पंडित शिवनारायण चतुर्वेदी ने बताया कि अगर आपकी राशि कुम्भ है तो महाशिवरात्रि पर प्रदोष काल में अर्थात सूर्यास्त के 45 मिनट पहले यदि शिव जी के ऊपर सफ़ेद पुष्प, सफ़ेद सरसों और शहद के अंदर दूध, अबीर मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं तो आपको शारीरिक बीमारियों से छुटकारा सात दिन में मिल जाएगा.
12 राशि वालों के लिए भी उपाय
महाशिवरात्रि पर अपनी-अपनी राशियों के हिसाब से यदि व्यक्ति प्रातः काल उठकर स्नान कर शिवालय में जाकर भगवान शिव का एक अक्षरीय मंत्र “ॐ” का 108 बार जाप करे और जाप के पश्चात दूध, दही, शहद, घी और शक्कर मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करे तो सभी मनोरथ पूर्ण होंगे. अभिषेक करते समय “त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ॐ हौं जूं सः” इस मंत्र का जाप करना होगा.
ऐसा होता है फल
पं. शिव नारायण चतुर्वेदी के Local 18 को बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से अनेक प्रकार के फल प्राप्त होते हैं. जैसे बुद्धिहीन को बुद्धि की प्राप्ति होती है, अविवाहितों के विवाह का योग बनता है, मेहनत के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा में अच्छा फल प्राप्त होता है.
.
Tags: Astrology, Local18, Mahashivratri, Religion 18
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 14:39 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.