लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मार्च की शुरुआत के साथ ही बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश हुई. हरदोई जिले में हुई बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की तैयार खड़ी फैसले चौपट हो गई है. इसमें गेहूं की फसल पलट गई है. इससे किसान परेशान हैं और सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं.
हरदोई में शहर से लेकर गांव में रविवार को बारिश और ओले गिरने के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां किसानों की तैयार खड़ी गेहूं और सरसों की फैसलें पलट गईं. जिससे किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. किसान शरीफ अहमद, अमित यादव, आशीष कुमार ने बताया कि एक तरफ आवारा पशुओं से रात-रात भर जागकर फसले बचानी पड़ रही है, तो दूसरी तरफ लगातार बारिश और ओलावृष्टि हो रही है जिससे गेहूं की फसल चौपट हो गई है. अब सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं.
न हेलीकॉप्टर, न लग्जरी कार, दुल्हन की अनोखी विदाई देखने उमड़ आया लोगों का हुजूम
किसानों की फसलें खराब
जानकारों का कहना है कि पकी हुई फसल में पानी भरने से आलू सड़ सकता है. कटी पड़ी सरसों की फसल भी खराब हो सकती है. एक तो आलू की पैदावार में पहले से ही कमी आई है और उस पर हुई बरसात किसानों पर आफत बन कर बरसी. ना कोहरा और पाला पड़ने पर किसानों ने दवाओं का छिड़काव कर आलू को जैसे तैसे बचा तो लिया, लेकिन उत्पादन को घटने से नहीं रोक पाए. अब आलू की फसल पक कर तैयार है. इन दिनों किसान आलू की खुदाई करने में जुटा था कि मौसम बिगड़ने से खुदाई भी रुक गई है. माना जा रहा है कि ऐसे में आलू दागी हो सकता है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आने वाले 24 घंटों में मौसम का कहर देखने को मिल सकता है. यहां लखनऊ मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और ओले गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में खैरी, बहराईच, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, सीतापुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, जालौन में ओले गिरने की संभावना है. हालांकि मंगलवार तक प्रदेश में मौसम साफ होने के आसार हैं. ऐसे में आने वाले सप्ताह से तापमान बढ़ने लगेगा.
.
Tags: Mausam News, UP news, UP weather alert
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 07:24 IST