नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कुछ इलाकों में बारिश हुई. वहीं एनसीआर के कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई, तेज रफ्तार से हवा चली और बारिश हुई. पिछले कुछ दिन से उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एनसीआर में ओलावृष्टि की जानकारी दी. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विभाग (IMD) ने पहले कहा था कि दिल्ली (Delhi) के अलग-अलग स्थानों (सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम मंदिर, नेहरू स्टेडियम) के साथ-साथ इनके निकटवर्ती क्षेत्रों जैसे कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और हरियाणा में सोनीपत, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
विभाग ने ओलावृष्टि की भी संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अनुसार, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. शहर में और बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है.
आईएमडी के मुताबिक शहर में शाम पांच बजकर 20 मिनट पर आर्द्रता का स्तर 70 प्रतिशत दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रात 10 बजे 138 दर्ज किया गया है जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
.
Tags: Delhi Rain, Delhi weather, Delhi Weather Update
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 02:23 IST