मिथिलेश गुप्ता
इंदौर. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में मध्य प्रदेश से 24 नामों का ऐलान किया गया. इस बार पार्टी ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से टिकट दिया है. तो वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इतना ही नहीं भोपाल से मौजूदा सांसद प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काटकर आलोक शर्मा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को फिर से खजुराहो से टिकट दिया गया है.
इस बीच ग्वालियर में मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कांग्रेस की सूची आएगी. उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया 2 महीने से चल रही है. हम लोकतांत्रिक तरीके से अपने नाम का चयन करते हैं. गांव, ब्लॉक लेवल तक हम नाम पर चर्चा कर चुके है. आने वाले 4 से 5 दिनों में कांग्रेस CEC की बैठक होने वाली है. जल्द नाम सामने आ जाएंगे
इन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी
इंदौर- शंकर लालवानी की टिकट को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. उसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि ताई सुमित्रा महाजन और भाई कैलाश विजयवर्गीय के बीच सहमति नहीं बन पाई है. वैसे भी यह सीट बीजेपी की परंपरागत सीट है. किसी नए कार्यकर्ता को मैदान में उतरने की चर्चा है.
उज्जैन. इस सीट पर महिला प्रत्याशी रीना जाटवा और पूर्व महापौर मीना जूनवाल को मैदान में उतारे जाने की संभावना है. यह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का गृह क्षेत्र भी है. ऐसे में उनकी सहमति के बिना इस पर प्रत्याशी घोषित नहीं होगा. हालांकि रानी जाटवा का नाम चौंकाने वाला है. रानी उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ प्रभुलाल जाटव की बहू हैं. डॉक्टर जाटव संघ से जुड़े हुए हैं. आरएसएस बीजेपी का उज्जैन गढ़ माना जाता है.
धार- यह बीजेपी के लिए रेड जोन वाली सीट है. भले ही मध्य प्रदेश में बीजेपी को बंपर जीत मिली हो लेकिन विधानसभा के चुनाव में सीट पर वोटों के लिहाज से बीजेपी माइंस रही है. ऐसे में बीजेपी इस सीट पर किसी आदिवासी चेहरे को उतारना चाहती है ताकि विधानसभा चुनाव में हुए वोटो के नुकसान की भरपाई हो सके.
.
Tags: Indore news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 15:26 IST