संदेह में आया युवक तो कर लिया गिरफ्तार, फिर एसपी का थनका माथा, लिया ये फैसला

अनूप पासवान/कोरबाः- कोरबा जिले के नए एसपी सिद्धार्थ तिवारी अपनी पदस्थापना के बाद से ही लगातार एक्शन मोड पर हैं. शिकायत मिलने के बाद उनके द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है. विभिन्न तरह के अभियान चलाकर जिले को अपराध मुक्त बनाने और पूर्ण रूप से नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इसके साथ-साथ बेहतर पुलिसिंग के लिए भी एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पहल की है. पुलिस कर्मियों पर भी किसी तरह की शिकायत मिलने पर उनके द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस को किया निलंबित
इसी कड़ी में एसपी ने कटघोरा थाना प्रभारी तेजकुमार यादव और एएसआई कुंवरसाय पैकरा को निलंबित कर लाईन अटैज कर दिया है. दोनों के खिलाफ एक आपराधिक मामले में संदेह में आए शख्स को बिना अपराध दर्ज किए 24 घंटे तक थाने में बिठाने की शिकायत की गई थी. इसी के आधार पर एसपी ने यह कार्रवाई की है. इससे पहले भी कटघोरा थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक नंदलाल सारथी को भी निलंबित किया गया था, जिस पर एक मामले को रफा-दफा करने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप था.

नोट:- BPSC शिक्षकों ने बरती ये लापरवाही, फिर नाप दिए गए 21 हेडमास्टर, डीईओ ने किया सस्पेंड

पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट
एसपी सिद्धार्थ तिवारी के स्थापना के बाद से जिले में लगातार धड़ा-धड़ आपराधिक तत्व और नशे के सौदागरों पर कार्रवाई की जा रही है और पुलिसकर्मी पर किसी तरह की अनियमितता की शिकायत मिलते ही उन पर भी कार्रवाई की जा रही है. इससे साफ जाहिर है कि जिले की पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट आएगी और परिणाम स्वरूप बेहतर पुलिसिंग जिले को मिलेगी.

Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Korba police, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *