Aligarh News: दूल्हे के तहेरे भाई को गोली मारने में एक और गिरफ्तार, अन्य आरोपियोें की तलाश जारी

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़

Updated Sun, 03 Mar 2024 12:01 AM IST

Another arrested for shooting groom tahere brother

आरोपी गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


29 फरवरी की रात प्रधान ढाबा मैरिज होम छेरत में पहुंचकर दूल्हे के तहेरे भाई को गोली मारने के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

29 फरवरी की रात 12 बजे के बाद शादी समारोह के दौरान साथ गांव निवासी शिवम ठाकुर और उसके साथी ढाबे पर पहुंच गए थे। वहां पर पहले से मौजूद बरात में शामिल दूल्हे के तहेरे भाई रवि कुमार से उन लोगों का झगड़ा हो गया। इसमें पिटाई करते हुए गोली मार दी, जिससे रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जेएन मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है। शिवम ठाकुर को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया था।

पुलिस की जांच में गुलशन पुत्र धर्मेश निवासी खुशालगढ़ी थाना हरदुआगंज का नाम प्रकाश में आया। उसे कासिमपुर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने उसके घर से ही पकड़ लिया, जिसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियोें की पुलिस तलाश कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *