लखनऊ42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यह तस्वीर लखनऊ सचिवालय के पास हो रही बारिश के समय की है।
पिछले दो दिनों से यूपी में तेज हवाओं के साथ में बारिश हो रही। इससे गुलाबी ठंड दोबारा से लौट आई है। आज फिर से यूपी के 57 जिलों में बारिश के आसार हैं। इसमें से 35 जिलों में कई जगहों पर बारिश होगी। 22 जिलाें में कुछ स्थानों पर बारिश होने की उम्मीद है। 18 जिले ड्राई रहेंगे। 47 जिलों में बिजली चमकने के साथ बादल गरजने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के लखनऊ केंद्र ने मौसम का