भारतीय रेलवे ने मानी झारखंड के लोगों की मांग, देवघर-डिब्रूगढ़ के बीच नई ट्रेन, देखिये टाइम टेबल

रांची. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कटिहार-खगड़िया-मुंगेर- सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते डिब्रूगढ़ और देवघर के बीच एक नई ट्रेन 15925/15926 देवघर-डिब्रूगढ़-देवघर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इस नई ट्रेन का शुभारंभ 1 मार्च 2024 को मोहनपुर से 03509 देवघर-डिब्रूगढ़ उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया गया. इस नई ट्रेन का नियमित परिचालन डिब्रूगढ़ से 5 मार्च से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को तथा देवघर से 7 मार्च से सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को किया जाएगा.

गाड़ी संख्या 15926 डिब्रूगढ़-देवघर एक्सप्रेस 5 मार्च से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को डिब्रूगढ से 23.30 बजे खुलकर गुरूवार को 06.00 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 15925 देवघर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 7 मार्च से सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को देवघर से 20.05 बजे खुलकर शुक्रवार को 23.00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. इस नई ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

Tags: Deoghar news, Indian Railway news, New train

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *