हापुड़कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
![हापुड़ नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/03/01/c6bc98e1-d801-4dfc-9949-e300185bf688_1709293898956.jpg)
हापुड़ नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया।
हापुड़ नगर पालिका सभागार में शुक्रवार को हंगामे के बीच तीसरी बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ। इसमें शहर के विकास के लिए 118 प्रस्ताव रखे गए, जिसमें 114 प्रस्ताव पास हुए। साथ ही आय व्यय का ब्यौरा भी रखा गया। इनमें से अधिकांश प्रस्ताव सर्वसम्मित से पास हो गए, लेकिन ऑउटसोर्सिंग कर्मचारियों के ठेका कुछ सभासदों के विरोध के बीच पास हो गया।
नगर पालिका अधिकारियों ने एजेंडा पढ़कर प्रस्ताव सभासदों के