सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: इन दिनों गेहूं की फसल में बालियां निकलकर दूध भरने की अवस्था है. तो वहीं लगातार तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में किसानों को गेहूं की फसल में सिंचाई करने के साथ-साथ अन्य भी कई सावधानियां रखने की जरूरत है. ताकि किसानों को गेहूं से अच्छा उत्पादन मिल सके.
कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर के वैज्ञानिक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि गेहूं की फसल में बालियां निकल आई हैं. दूध भरने के साथ दाना बनने की प्रक्रिया तेजी के साथ चल रही है. ऐसे में कई जगह पर किसान गेहूं की फसल में सिंचाई भी कर रहे हैं. तो किसानों को सिंचाई के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है.
पर्याप्त नमी होने पर न करें सिंचाई
तापमान में बढ़ोतरी के साथ अब तेज हवा भी चलने लगी है. ऐसे में जरूरी है कि अगर खेत में पर्याप्त नमी हो तो किसान अब गेहूं की फसल में सिंचाई न करें. क्योंकि अगर इन दिनों गेहूं में सिंचाई करते हैं तो दिन में चल रही तेज हवा से गेहूं के पौधे की जड़ें हिल जाती हैं. दिन में बढ़ रहे तापमान से दाना सूख जाएगा. जिससे गेहूं की फसल का उत्पादन तेजी के साथ गिर जाएगा.
रात के समय करें सिंचाई
डॉ. विमल कुमार ने बताया कि अगर खेत में नमी कम हो और गेहूं में सिंचाई करने की जरूरत हो. तो ऐसे में किसान रात के समय में गेहूं की फसल में हल्की सिंचाई करें. अगर खेत में पानी ज्यादा भर जाए तो दूसरे खेत में पानी निकाल दें. एक जगह पर पानी जमा न होने दें.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 14:41 IST