Deep Fake का हुए शिकार, ना हों परेशान,साइबर पुलिस मिनटों में दूर करेगी परेशानी

ऋतु राज/मुजफ्फरपुर. डीपफेक नाम की नई टेक्नोलॉजी के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा. अगर आपने इसके बारे में कुछ सुना होगा, तो वह निश्चित तौर पर बुरा ही होगा. क्योंकि इस टेक्नोलोजी का इस्तेमाल गलत काम करने के लिए ही किया जा रहा है. आज के समय में आपका चेहरा भी चोरी हो सकता है. आपकी आवाज भी चोरी हो सकती है. ये बात आपको सुनने में अजीब जरूर लगी होगी, लेकिन ये है 100 फीसदी सच. टेक्नोलॉजी कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. आज के समय में मशीन से कोई भी काम चुटकियों में करवाया जा सकता है. ठीक वैसे ही AI और Deep Fake वीडियो आज के समय की सबसे नई समस्या बन रही है.

परेशान होने के बजाए साइबर पुलिस से करें संपर्क
मुजफ्फरपुर की साइबर डीएसपी सीमा देवी ने लोकल 18 से बताया कि जब भी कोई Deep Fake मामला आए, आप ग्लानि और घुटन महसूस करने के बजाए थाना आएं. अपनी परेशानियों को हमसे शेयर करें. हम आपको इन परेशानियों से बाहर निकालेंगे. वे कहती हैं कि खासतौर से लड़कियों के साथ ऐसी घटनाएं ज्यादा हो रही है.उनके फोटो को उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल से उठा कर अश्लील बना दिया जाता है. लेकिन यह बात उन्हें और उनके फैमिली को भी पता होती है कि ये एडिट फोटो उनका नहीं है.

बस उन्हें डर होता है कि फोटो सर्कुलेट हो जाएगा. इसके बाद वह घुटन और ग्लानि में रहने लगती है. वे ऐसा ना करें. हमसे संपर्क करें, समाधान होगा.

संभल कर करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल
उन्होंनेबताया कि अगर आप सोशल मीडिया पर अपना फोटो शेयर कर हैं, तो इसमें सावधानी बरतें. अपने प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें. क्योंकि, अगर आप सोशल मीडिया पर अपना फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं, तो आप यह मान कर चलें कि इंटरनेट पर अपना फोटो शेयर कर रहे हैं.

बिहार से हो गई ठंड की विदाई, कल से झूम कर बरसेंगे बादल, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

हो सकता है कि कल होकर वह क्रोप होकर कुछ और बन जाए. इसके लिए अवेयर रहने की जरूरत है. बाकी साइबर थाने की पुलिस आपके लिए हमेशा उपलब्ध है.

Tags: Bihar News, Cyber Crime, Local18, Muzaffarpur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *