ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चौंकाने वाली खबर है. यहां निजी स्कूल के शिक्षक ने 13 साल के छात्र को फेल करने की धमकी देकर कुकर्म का शिकार बनाया. विरोध करने पर शिक्षक ने छात्र को जान से मारने की धमकी दी. डरे सहमे छात्र ने परिजनों के साथ जाकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने कुकर्म का केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना ग्वालियर थाना इलाके में रहने वाले 13 वर्षीय छात्र के साथ हुई है. छात्र ने पुलिस को बताया कि मैं पीडी कॉन्वेंट स्कूल, रमटापुरा में छठवीं क्लास में पढ़ता हूं. स्कूल के प्रिंसिपल प्रभु दयाल मिश्रा का बेटा राकेश मिश्रा स्कूल में शिक्षक है.
लड़के ने पुलिक को बताया कि आरोपी कई दिनों से मुझे गलत तरीके से परेशान कर रहा था. 28 फरवरी शाम 7 बजे राकेश मिश्रा ने मुझे मोबाइल से फोन लगाया. उसने कहा कि किला गेट मिलने आ जाओ. जब मैं उससे वहां मिलने गया तो उसने मेरे साथ दुष्कृत्य किया. छात्र के मुताबिक जब उसने विरोध किया तो टीचर राकेश ने कहा कि अगर मेरी बात मानोगे तो मैं तुम्हें परीक्षा में पास करवा दूंगा और अगर बात नहीं मानी तो तुम्हें फेल कर दूंगा. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. जब राकेश उसके साथ गलत काम कर रहा था, उसी दौरान वहां से राहगीर गुजरने थे, ये देख आरोपी ने लड़के को छोड़ दिया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराएं लगाईं
उसने छात्र से कहा कि कल किले पर आकर मिलना बाकी काम वहीं करेंगे. घटना के बाद छात्र ने घर पहुंचकर अपने साथ हुई घटना परिजन को बताई. इसके बाद वह परिजनों के साथ थाने पहुंचा. यहां उसने एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने नाबालिग छात्र की शिकायत पर दुष्कृत्य और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
आपबीती सुन परिजनों के उड़े होश
बता दें, बच्चे ने जब घर पर आपबीती सुनाई तो घरवालों के होश उड़ गए. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि बच्चे के साथ इतना बड़ा हादसा हो सकता है. परिवारवाले बड़ी देर तक बच्चे को सहलाते रहे. उसे सामान्य किया. जब बच्चा पूरी तरह सामान्य हुआ, तब जाकर उसे थाने आने के लिए राजी किया. परिजनों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
.
Tags: Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 18:01 IST