3000 किलोमीटर की जनविश्वास यात्रा के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव, RJD को अब 3 मार्च का इंतजार

Patna:

Tejashwi Yadav Yatra News: बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हालिया पलटवार के बाद प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. वहीं गुरुवार (28 फरवरी ) को विधानसभा में बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 पेश किया गया था, जो आज (29 फरवरी) पारित हो गया. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा कर पटना लौट आये हैं. 20 फरवरी से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सभी जिलों से गुजरते हुए करीब तीन हजार किलोमीटर की यात्रा तय की. वहीं गुरुवार को इस यात्रा का आखिरी दिन था. अब विपक्षी नेता 3 मार्च को गांधी मैदान में अपनी जनविश्वास महारैली की तैयारी में जुट गए हैं.

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा को लेकर पार्टी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि, ”यह यात्रा बिहार की राजनीति में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में याद कि जाएगी.” आगे उन्होंने कहा कि, ”यात्रा के दौरान लोगों में गजब का उत्साह और विश्वास देखने को मिला. निर्धारित समय से 12-12 घंटे लेट पहुंचने के बावजूद स्वस्फूर्त रूप से सड़क पर आए, लोग रात्रि के तीसरे और चौथे पहर तक अपने नेता के इंतजार में खड़े रहे.” 

तीन मार्च को गांधी मैदान में होगी महारैली

वहीं आपको बता दें कि आगे चितरंजन गगन ने कहा कि, ”अब तेजस्वी यादव के निमंत्रण पर अब बिहार भर के लोग तीन मार्च को गांधी मैदान में आयोजित रैली में शामिल होने यहां आएंगे.” आगे उन्होंने कहा कि, ”राज्य के कोने-कोने से रैली में आए लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार रैली की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.”

इसके साथ ही आपको बता दें कि राजद नेता ने आगे बताया कि, ”रैली में दो मार्च की सुबह से हीं लोग पटना पहुंचना शुरू कर देंगे. पटना सहित राज्य के सभी प्रमुख शहरों और कस्बों को तोरणद्वार, होर्डिंग्स, और झंडा-बैनर से सजाया जा रहा है. पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र और दानापुर रेलवे स्टेशन पर स्वागत कक्ष बनाया जा रहा है.” 

बहरहाल, बिहार में बढ़ती राजनीतिक बयानबाजी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें करीब आएंगी, बयानबाजी का स्तर भी बढ़ता जाएगा. हालांकि, इन सबके बीच अब बिहार में किसकी सरकार बनती है, 2024 में बिहार की जनता किसे अपना वोट देगी, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *