राहुल दवे/ इंदौर. आज 29 फरवरी है. ये एक ऐसी तारीख है, जो चार साल में एक बार आती है. जिस साल में फरवरी 29 दिनों की होती है, उसे लीप ईयर कहा जाता है. आज के दिन जन्मे बच्चों का बर्थडे चार साल में एक बार आता है. आज के दिन हुई शादियों की सालगिरह भी चार साल में एक दिन मनाई जाती है.
इस बार भी 29 फरवरी को किसी परिवार में पहली बार बच्चे के जन्मदिन का उत्साह है तो किसी का चार साल बाद बर्थडे सेलिब्रेट हो रहा है. यही वजह है कि आज के दिन को ऐसे लोग जमकर एंजॉय करते हैं. इसके अलावा भी कुछ लोग हैं जो इस 29 फरवरी को खास तरह से मनाते हैं, ताकि अगले चार सालों के यह यादगार रहे.
कई लोग मानते हैं खास तारीख
चार वर्षों बाद लीप ईयर आता है, जिसमें 365 की जगह 366 दिन होते हैं. इस साल फरवरी 28 के बजाय 29 दिनों का महीना होता है. इस दिन जिन लोगों का जन्मदिन होता है, उन्हें चार साल बाद सेलिब्रेट करने का मौका मिलता है. कई लोग इस तारीख को बेहद खास भी मानते हैं.
दोगुनी हो जाती है खुशी
इंतजार का फल मीठा होता है, क्योंकि जब चार वर्षों बाद जन्मदिन आता है, तो उसकी खुशी भी दोगुनी होती है. साथ ही उपहार और लोगों से प्यार भी भर-भर के मिलता है. मप्र के इंदौर में भी इस खास तारीख पर जन्मे कुछ लोग हैं, जो अपने जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित हैं.
मंदिर जाना, परिवार-दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना है
स्कीम नंबर 71 में रहने वाली सेजल वर्मा ने बताया कि 20 साल में पांचवी बार अपना जन्मदिन मनाऊंगी. पहले मंदिर जाना है, उसके बाद परिवार व दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना है. इस दिन का मुझे ही नहीं, बल्कि परिवार और दोस्तों को भी इंतजार रहता है, क्योंकि चार साल में एक बार ही मेरा जन्मदिन मनाया जाता है.
इस दिन के लिए पूरी प्लानिंग
द्वारकापुरी निवासी अमन चौधरी के बेटे का चार साल में यह पहला जन्मदिन है. इसके परिवार में उत्साह है. इस खास दिन के लिए पूरी प्लानिंग की है. मंदिर में दर्शन के बाद बच्चों और परिवार की एक पार्टी भी अरेंज की है. परिवार का कहना है कि यह तारीख ऐसी है कि सभी लोगों को जन्मदिन याद रहता है. रिश्तेदार को पहले से ही पूछ रहे हैं चार साल में पहली बार मनाए जाने वाले बच्चे के जन्मदिन की क्या तैयारियां हैं.
.
Tags: Birthday, Indore news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 10:39 IST