मंदिर गई थी महिला, माता को प्रणाम करने झुकीं तो हुआ बड़ा हादसा, सहम गए लोग

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला रोज की तरह मंदिर गई थी, वह माता को प्रणाम करने झुकी, तो उसके साथ खतरनाक हादसा हो गया. जिसे देखकर आस-पास मौजूद लोग घबरा गए. तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला को इलाज के लिए पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

घटना मंझौल थाना इलाके के प्रसिद्ध जमंगला गढ़ स्थित मंदिर की है. यहां सोमवार को एक महिला माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेने के लिए गई थी, लेकिन उनके साथ अनहोनी हो गई. चेड़िया बरियारपुर थाना इलाके के खंजापुर गांव की रहने वाली रुक्मिणी देवी पूजा करने के लिए मंदिर पहुंची थीं. यहां उनकी साड़ी में आग लग गई, जिसमें वे बुरा तरह झुलस गईं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

पहले पर्दा.. फिर गद्दे…अब यूनिफॉर्म…24 घंटे में परिवार के साथ हुआ कुछ ऐसा, रहस्यमयी घटना देखने जुटी भीड़

प्रणाम करने झुकीं तो हुआ हादसा
रुक्मिणी देवी ने बताया कि वह मंदिर गई थीं. यहां पहुंचकर वह जैसे ही माता को प्रणाम करने के लिए झुकीं, तो उनकी साड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने महिला को अपने आगोश में ले लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते या बचाने का प्रयास करते तब तक महिला बुरी तरह झुलस गई. आस-पास मौजूद लोग घटना का देखकर सहम गए. उन्होंने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया. आग बुझाने के बाद महिला को अस्पताल ले गए.

मंदिर गई थी महिला, माता को प्रणाम करने झुकीं तो हुआ बड़ा हादसा, देखकर सहम गए लोग

पीड़ित महिला का इलाज जारी
रुक्मिणी देवी को मंदिर में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में चेड़िया बरियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद यहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां महिला का इलाज चल रहा है. उनका हाथ बुरी तरह जल गया है. परिवार वालों में दुख का माहौल है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, OMG News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *