भोपाल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक वीडियो लिंक द्वारा दिल्ली में बैठे-बैठे मध्य प्रदेा में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे. एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ‘विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री डिजिटल तरीके से सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जलापूर्ति, कोयला और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे या राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
उन्होंने कहा कि मोदी इस मौके पर मध्य प्रदेश में साइबर तहसील परियोजना भी शुरू करेंगे. प्रधानमंत्री 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की सिंचाई परियोजनाओं की आधारिशला रखेंगे, जिनमें ऊपरी नर्मदा परियोजना, राघवपुर बहुद्देश्यीय परियोजना और बासनिया बहुद्देश्यीय परियोजना शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी उज्जैन शहर में भारतीय पंचांग या समय गणना प्रणाली पर आधारित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का भी वर्चुअल तौर पर उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें:- केरल में भाजपा के लिए केवल… शशि थरूर ने पीएम मोदी के बयान पर क्या कहा? इस चीज के लिए दिया श्रेय
आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि यह अपनी तरह की विश्व की पहली घड़ी है. विज्ञप्ति में कहा गया, ‘समय गणना की भारतीय प्रणाली दुनिया की सबसे पुरानी, सूक्ष्म, शुद्ध, त्रुटि रहित, प्रामाणिक और विश्वसनीय प्रणाली है. इस सबसे विश्वसनीय प्रणाली को विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के रूप में उज्जैन में पुनः स्थापित किया जा रहा है.’
पीएम मोदी को चौथा कार्यकाल दिलाना है लक्ष्य: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को दरभंगा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘न केवल तीसरा, बल्कि लगातार चौथा कार्यकाल’’ दिलाना है. पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने आम चुनाव की घोषणा से कुछ हफ्ते पहले बिहार के दरभंगा जिले में एक सार्वजनिक बैठक में यह बयान दिया. सिंह ने कहा, ‘‘मैं यहां के लोगों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न केवल तीसरा, बल्कि लगातार चौथा कार्यकाल भी मिले. हम राष्ट्र निर्माण के लिए चुनाव जीतना चाहते हैं, न कि सत्ता का आनंद लेने के लिए।’’ रक्षा मंत्री ने बिहार के अपने एक दिवसीय दौरे को समाप्त करने से पहले यह टिप्पणियां कीं. एक दिवसीय दौरे पर वह बिहार के पांच संसदीय क्षेत्रों के ‘‘समूह’’ के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करने के लिए सीवान में रुके .
.
Tags: Madhya pradesh news, Pm narendra modi, Rajnath Singh
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 04:48 IST