JP University: पीजी में नहीं लिया है दाखिला तो यह है आखरी मौका? ऐसे करें अप्लाई

विशाल कुमार/छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2022-24 के लिए नामांकन की तारीख बढ़ा दी है. अब छात्र 29 फरवरी 2024 तक पीजी विभागों में नामांकन कर सकते हैं. पहले यह तारीख 27 फरवरी 2024 थी. जिन कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई होती है उनके लिए नामांकन की पूर्व निर्धारित तारीख 29 फरवरी 2024 ही रहेगी.उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इस आदेश के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीजी में नामांकन का इंतजार कर रहे छात्रों के बीच खास खुशी है क्योंकि नामांकन करने को लेकर एक मौका मिला है.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.प्रमेंद्र कुमार बाजपेई ने सभी विभागाध्यक्षों एवं प्राचार्यों को यह निर्देश दिया है कि 27.2.2024 तक जितने नामांकन हुए हैं, उसकी विषयवार सूचना अध्यक्ष छात्र कल्याण कार्यालय में 28.2.2024 को 3.00 बजे तक भेज दिया जाए. कुलपति ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से जहां के लिए विश्वविद्यालय से आदेश दिया गया है. उस महाविद्यालय में 28.2.2024 तक सूची एवं छात्र द्वारा किये गये आवेदन के साथ अवश्य ही भेज दें. इस संबंध में इसकी सूचना सभी प्राचार्यों को दे दी गई है. उन्होंने यह भी कहा है कि एडमिशन के लिए कोई भी प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष छात्रों को सीएलसी के लिए वापस नहीं करेंगे. सभी एडमिशन अभी औपबंधिक ही हो रहा है.

एडमिशन की सूचना यहां दें
सभी विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य से कुलपति ने आदेश देते हुए कहा कि जिनका एडमिशन उनके महाविद्यालय में हुआ है, उनके एडमिशन की सूचना मोबाइल से देना सुनिश्चित करेंगे. जिससे किसी भी प्रकार से छात्रों को किसी प्रकार के परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

Tags: Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *