3 को चांसलर, 64 को गोल्ड मेडल, 29 को पीएचडी, राष्ट्रपति के हाथों मिला सम्मान

रांची. झारखंड की राजधानी रांची के सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड में 28 फरवरी को तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शिरकत की. दीक्षांत समारोह में कुल तीन छात्रों को चांसलर मेडल, 64 छात्रों को गोल्ड मेडल और 29 छात्रों को पीएचडी की उपाधि दी गई. हालांकि समय की कमी के कारण राष्ट्रपति की ओर से तीन छात्रों को ही चांसलर मेडल दिया गया.

दीक्षांत समारोह के दौरान पूरे सीयूजे कैंपस में छात्रों का उत्साह चरम पर नजर आया. कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सीयूजे के वीसी प्रो क्षिति भूषण दास समेत दूसरे गणमान्य शामिल हुए.

राष्ट्रपति ने कहा- बेटियां हैं दिल के करीब

छात्रों को उपाधि से सम्मानित करने के बाद राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र कल का भविष्य है. उन्होंने कहा कि पूरा सीयूजे कैंपस इको फ्रेंडली है जिससे दूसरे संस्थान भी प्रेरणा ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि उपाधि से सम्मानित होने वाली कुल छात्रों में 50 फ़ीसदी छात्राएं हैं, जो बेहद उत्साहजनक है. राष्ट्रपति ने कहा कि बेटियां उनके दिल के करीब हैं. राष्ट्रपति के अलावा छात्रों को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सीयूजे कैंपस से जुड़ी भूमि अधिग्रहण की समस्याओं को जल्द सुलझा लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को मिली उपाधी उनकी मेहनत का परिणाम है. राज्य के सभी विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम अपनाया गया है.

इन स्टूडेंट्स को मिला चांसलर मेडल

सीयूजे कैंपस में आज छात्रों का उत्साह चरम पर नजर आया. राष्ट्रपति ने आज सबसे शुरुआत में तीन छात्रों को चांसलर मेडल की उपाधि से सम्मानित किया. इनमें शुभम भट्टाचार्जी, उत्पल, अभिनीत गांगुली को चांसलर मेडल मिला. न्यूज़ 18 से बातचीत में तीनों छात्रों ने बताया कि यह उनके एकेडमिक लाइफ का सबसे यादगार पल है. गोल्ड मेडल से सम्मानित आकांक्षा ने बताया कि वह शादीशुदा हैं. उनके इस गोल्ड मेडल से माता-पिता के साथ-साथ उनके सासु मां भी बेहद खुश होंगी.

Tags: Jharkhand news, President Draupadi Murmu, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *