जितेंद्र बेनीवाल/फरीदाबादः अब फरीदाबाद रेलवे स्टेशन ही आधुनिक नहीं होगा, बल्कि न्यू टाउन और बल्लभगढ़ स्टेशन भी नए रंग-रूप में नजर आएगा. इन दोनों स्टेशनों को अमृत भारत योजना स्टेशन के तहत बनाया जाएगा. यहां देश के बेहतरीन रेलवे स्टेशनों जैसी मॉडर्न सुविधाएं होंगी.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हर रोज न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर करीब 55 हजार यात्रियों का आना-जाना होता है. मथुरा, होडल व पलवल से आकर हजारों लोग इस स्टेशन पर उतरते हैं. अब स्टेशन की नई बिल्डिंग होगी, जिसमें सभी ऑफिस होंगे. पार्किंग की बेहतरीन सुविधा होगी.
बल्लभगढ़ स्टेशन भी सुधरेगा
अधिकारी ने बताया कि नया प्रवेश द्वार बनेगा, फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा, बुकिंग काउंटर होंगे. प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जा रहा है. इससे मुसाफिरों को काफी सहूलियत मिलेगी. ऐसे ही बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग तैयार होगी, जहां हर प्रकार की सुविधाएं होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन सभी स्टेशनों पर काम का शिलान्यास किया. इसके चलते स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बुलाया गया है.
फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर चल रहा काम
देश में कई रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास के बनाए गए हैं. कुछ पर काम चल रहा है. उन्हीं में फरीदाबाद रेलवे स्टेशन भी शामिल है. इसका रिनोवेशन पिछले साल शुरू हुआ था. यहां तेजी से काम चल रहा है. आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिसमें मल्टीलेवल ऑटोमेटिक पार्किंग भी शामिल है. वाहनों की सुरक्षा के लिए यहां बैरियर के साथ सेंसर भी होंगे.
.
Tags: Faridabad News, Indian railway, Local18, Railway Station
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 14:46 IST