बड़े काम की है नदी किनारे उगने वाली यह घास, इससे आप कमा सकते हैं लाखों, जानिए कैसे

शशिकांत ओझा/ पलामू: बरसात के मौसम के बाद एक खास तरह की घास हर जगह देखने को मिलती है.जिसकी खूबसूरती मन को लुभाती है.नदी और तालाबों के किनारे ऐसा लगता है, मानो सफेद चादर बिछा हो. मगर क्या आप जानते हैं, इससे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं कांस घास की. जिससे घर के उपयोग के आप दर्जनों समान बना सकते हैं. जिसमें आपको ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा. जिससे आप नया व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं.

पलामू जिले में कांस के प्रयोग से कई वस्तु बनाने की प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बता दें कि हिंडालको की सीएसआर टीम द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए प्रोजेक्ट कांस के तहत 30 महिलाएं नि:शुल्क प्रशिक्षण ले रही हैं. इसके लिए बाहर से दो ट्रेनर को बुलाया गया है.

ऐसे बन सकते हैं उपयोग के समान

ट्रेनर शिला मोहली ने लोकल18 को बताया की इसके उपयोग से टी कोस्टर, टेबल मैट, टोकरी आदि वस्तु बना सकते हैं . इसमें ज्यादा खर्च नहीं आता. इसे  10 रुपए की सुई और 50 रुपए के धागा से बना सकते हैं. सबसे पहले कांस को पानी में धोकर धूप में सुखा लें. इसके बाद घास को एक साथ धागे से बांध लें. जिसके बाद उसे गोल आकर देते हुए सुई के सहारे कपड़े की तरह सिलाई करें.इसे और खूबसूरत डिजाइन देने के लिए आप रंग बिरंगा धागा इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे डिजाइन और खूबसूरत दिखने लगता है. उन्होंने बताया की एक टी कोस्टर बनाने में महज 5 रुपए का खर्च आता है.जिससे 4 इंच, 6 इंच, 12 इंच, 15 इंच के टी कोस्टर तैयार हो जाते हैं.इसी प्रकार टेबल मैट, टोकरी, अंडा ट्रे भी आप बना सकते हैं.एक टोकरी बनाने में एक दिन का समय और 50 रुपए का खर्च आता है. जिसके बनाने के बाद बाजार में आप 300 से 400 रुपए पीस के रेट में  बिक्री कर सकते हैं.


लाखों रुपए की होगी आमदनी 

उन्होंने बताया कि आज के दौर में ट्रेडिशनल चीजों को लोग ज्यादा  पसंद कर रहे हैं.अगर आप इसका  व्यवसाय  शुरू करते हैं तो आप लखपति भी बन सकते हैं.इसे बनाने में काफी मेहनत लगती है, लेकिन मुनाफा कई गुना मिलता है.एक टेबल मैट बनाने में आपको 4 से पांच घंटे का समय और 50 रुपए खर्च आता है. जिसे आप बाजार में 250 से 300 रुपए में बेच सकते हैं.उन्होंने बताया कि एक साल से वो इसका व्यवसाय कर रहीं हैं और उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है.

Tags: Hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *