James Anderson catch viral Yashasvi Jaiswal: रांची टेस्ट मैच (IND vs ENG 4th Test) के चौथे दिन यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हुए, जो रूट की फिरकी में जायसवाल फंस गए और बैकवर्ड प्वाइंट पर जेम्स एंडरसन के द्वारा लपके गए. एंडरनस ने हवा में उड़कर एक चौकाने वाला कैच लपका है .41 साल की उम्र में गजब अंदाज में कैच लेकर एंडरसन ने विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. एंडरसन ने इस तरह से फ्लाइंग किया मानों कोई सुपरमैन हवा में उड़ रहा है. इस कैच की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. बता दें कि दूसरी पारी में रोहित और जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की है. भले ही जायसवाल बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड बना दिया है.
41 years old James Anderson 😲#INDvsENG | #INDvENGpic.twitter.com/6ePJ0SmGvz
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) February 26, 2024