जितेंद्र बेनीवाल/ फरीदाबादः ‘विकसित भारत विकसित रेल’ विषय पर रेल विभाग द्वारा सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में स्पीच, ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था. इस प्रतियोगिता के बाद रेल अधिकारियों द्वारा पहले, दूसरे और तीसरे पुरस्कार के लिए चयन किया गया. खास बात ये कि फरीदाबाद के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की जूनियर और सीनियर वर्ग की छात्राओं ने तीनों प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हासिल कर अपना लोहा मनवाया.
आपको बता दें कि विकसित भारत विकसित रेल कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री 26 फरवरी 2024 को दोपहर 12.30 बजे 2,000 से अधिक आदर्श रेलवे स्टेशनों/आरओबी/आरयूबी का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगे. जनता को संबोधित भी करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर बल्लभगढ़ के रेलवे स्टेशन पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी. जहां केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे. वहीं वह जनता के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन भी सुनेंगे.
छात्राओं ने कहा हमें खुशी
विजेता छात्राओं ने बताया कि उन्होंने बताया कि विकसित भारत विकसित रेल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उन्हें इसमें भागीदारी करने के काबिल समझा गया, जिसको लेकर वह प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हैं. उन्होंने स्पीच, ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता में भाग लेते हुए पहला स्थान हासिल किया है. स्पीच में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ने बताया कि उसने रेलवे के इतिहास पर बोला था. इसके अलावा उन्होंने रेलवे के सफर के बारे में भी बताया था, जिस पर पहला स्थान हासिल हुआ. इसी तरह ड्राइंग प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाली छात्रा ने बताया कि उन्होंने कोयले से चलने वाली ट्रेन का इंजन बनाया था, जिस पर उसे पहला स्थान हासिल हुआ.
.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Local18, School news
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 18:42 IST