06
बहुत ही कम समय में खुरमा अपने खासियत के वजह से पहचान बना चुका है. मुह में डालने पर खुरमा खुद ही टूटने लगता है. इसकी मिठास भी बहुत अलग होती है. ये ज्यादा मीठा नहीं होता, जिस वजह से लोगों को भा जाता है. साथ ही खुरमा को गर्मी के दिन में एक महीना तक रखा जा सकता है. आसानी से फ्लाइट या ट्रेन में सफर किया जा सकता है. यहां का खुरमा सऊदी अरब, अमेरिका, भूटान, नेपाल और बंग्लादेश जाता है.