नई दिल्ली:
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात का दौरा कर रहे हैं. रविवार को पीएम मोदी ने बेयट द्वारका मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान के दर्शन किए. पीएम मोदी आज गुजरात को 52 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का तोहफा देने जा रहे हैं. जिसमें सुदर्शन सेतु और राजकोट एम्स भी शामिल हैं. सुदर्शन सेतु के दोनों ओर भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ एक फुटपाथ है. इसमें फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल भी लगाए गए हैं, जिससे एक मेगावाट बिजली पैदा होती है. यह पुल परिवहन को आसान बनाएगा और द्वारकाधीश मंदिर आने वाले भक्तों के समय को कम करेगा.
08:43 (IST)
पीएम मोदी ने किया सुदर्शन सेतु का उद्घाटन
PM Modi Gujarat Visit Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने ओखा मुख्य भूमि और बेयट द्वारका को जोड़ने वाले लगभग 2.32 किमी लंबे देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Sudarshan Setu, country’s longest cable-stayed bridge of around 2.32 km, connecting Okha mainland and Beyt Dwarka. pic.twitter.com/frysX0MZS1
— ANI (@ANI) February 25, 2024
08:41 (IST)
बेयट द्वारका मंदिर में पीएम मोदी ने किए दर्शन
PM Modi Gujarat Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने गुजरात दौरे पर द्वारका पहुंचे, जहां उन्होंने सुबह करीब सवा आठ बजे बेयट द्वारका मंदिर में पूजा-अर्चना कर द्वारकाधीश के दर्शन किए.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi performs pooja and darshan at Beyt Dwarka temple. pic.twitter.com/U2gZUVB3k4
— ANI (@ANI) February 25, 2024