नई दिल्ली. किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सिंघू और टिकरी बॉर्डर मार्गों को करीब दो सप्ताह तक बंद रखने के बाद प्रशासन ने शनिवार को उन्हें आंशिक रूप से खोलने की प्रक्रिया शुरू की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिंघू सीमा मार्ग के ‘सर्विस लेन’ और टीकरी सीमा मार्ग के एक लेन को खोला जा रहा है ताकि वाहनों की आवाजाही हो सके.
सिंघू और टिकरी सीमा मार्गों के खुलने से दिल्ली से हरियाणा जाने वाले वालों को बहुत राहत मिलेगी. इन दोनों सीमा मार्गों को 13 फरवरी को सील कर दिया गया था क्योंकि पंजाब से प्रदर्शनकारी किसानों ने फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी तथा कृषि ऋण माफी समेत अपनी मांगों पर दबाव डालने के लिए अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया था.
‘सरकारी गाड़ी, बंगला और मंदिर दर्शन’ शख्स ने खुद को बता दिया PMO ऑफिसर, पकड़ा गया तो…

हजारों किसान दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर अंबाला के समीप पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं, क्योंकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. इस बीच, सोनीपत से प्राप्त समाचार के अनुसार कुंडली सीमामार्ग पर सर्विस लेन को खोल दिया गया है. बॉर्डर बंद करने के 11वें दिन दोपहिया वाहनों के लिए सर्विस लेन को खोल दिया गया है. फलस्वरूप दिल्ली जाने वाले यात्रियों और औद्योगिक क्षेत्र के वाहनों को राहत मिली है.
.
Tags: Kisan Aandolan, Kisan Protest, Singhu Border, Tikri Border
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 20:50 IST