नई दिल्ली:
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा में सीट बंटवारे की घोषणा की जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में आप चार और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी गुजरात की भरूच और भावनगर सीट तथा हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर भी चुनाव लड़ेगी. पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है, हालांकि चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारेगी.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
-
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ घटक दलों के बीच पिछले कुछ दिनों के भीतर सीट बंटवारे से जुड़ी यह दूसरी महत्वपूर्ण घोषणा है. गत 21 फरवरी को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे का ऐलान किया गया था. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 17 पर चुनाव लड़ रही है.
-
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. AAP दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रीय राजधानी में सात लोकसभा सीट हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीती थीं.
-
AAP गुजरात में भरूच और भावनगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. गुजरात में लोकसभा की 26 सीट है. 24 सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. गुजरात की भरूच सीट को लेकर के पिछले कुछ दिनों से दोनों दलों के बीच पेंच फंसा हुआ था क्योंकि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल और पुत्री मुमताज पटेल यह सीट AAP को दिए जाने का विरोध कर रहे थे. इस सीट पर फैसल और उनकी बहन मुमताज कांग्रेस की तरफ से टिकट के दावेदार माने जा रहे थे.
-
AAP अपने विधायक चैतर वसावा को भरूच लोकसभा सीट से पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. AAP भावनगर में भी उमेशभाई मकवाना को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.
-
हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट भी आम आदमी पार्टी को दी गई है. यहां लोकसभा की 10 सीट हैं और इनमें से 9 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.
-
चंडीगढ़ लोकसभा सीट को को लेकर लंबी चर्चा की गई और आखिर में फैसला हुआ कि यहां से कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी.
-
गोवा की दोनों सीट पर कांग्रेस लड़ेगी. AAP ने पहले विधायक वेन्जी वीगास को दक्षिण गोवा लोकसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. वर्तमान में कांग्रेस के फ्रांसिस्को सरदिन्हा इस सीट से सांसद हैं.
-
कांग्रेस और AAP ने पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस का कहना है कि पंजाब में विशेष परिस्थितियों हैं और उनको देखते हुए अलग-अलग लड़ने का फैसला किया गया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्तारूढ़ है और कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है.
-
भाजपा ने इसे अवसरवादी गठबंधन करार दिया है. केंद्रीय मंत्री पुरी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘यदि आप और कांग्रेस का अवसरवादी गठबंधन अपने अंतर्निहित विरोधाभासों से बचने में कामयाब रहा तो यह हर मायने में सबसे विचित्र राजनीतिक गठजोड़ होगा. यह अपने ही मतदाताओं की आंखों पर पट्टी बांधने की कोशिश करता है. लोगों को स्पष्ट रूप से याद होगा कि आप, कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध करने के बाद अस्तित्व में आई थी…”
-
उन्होंने कटाक्ष किया कि इस गठजोड़ का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि वे दिल्ली में एक साथ होंगे, लेकिन पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ होंगे!