पुणे24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश में पहली बार MSME सेक्टर का डिफेंस एक्सपो महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को शुरू हो गया है। इसमें तीनों सेनाएं, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) और डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली 500 से ज्यादा MSME कंपनियां शामिल हुई हैं।
इसमें भारतीय सशस्त्र बलों के लिए डेवलप्ड या डेवलप किए जा रहे स्पेशल प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया गया है। इसमें सेकेंड जनरेशन व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म, माउंटेड गन्स और समर-2 मिसाइल जैसे एडवान्स्ड वैपन शोकेज किए गए हैं।
इसके अलावा, यहां एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव, हाल ही में सेना में शामिल किए गए हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड, धनुष आर्टीलरी गन, फील्ड होवित्जर 77 बोफोर्स गन, टी-90 भीष्म और अर्जुन टैंक, पैदल सेना ले जाने वाले वाहन BMP-II और अन्य देखे जा सकेंगे।
उद्योग मंत्री उदय सावंत ने बताया कि 26 फरवरी तक चलने वाले डिफेंस एक्सपो में करीब 50,000 कॉलेज और स्कूली छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा,’तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुख एक्सपो का दौरा करेंगे।’ आइए डिफेंस एक्स्पो में दिखाए गए इन वैपन्स के बारे में जानते हैं…
सेकेंड जनरेशन व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म
DRDO और महिंद्रा डिफेंस ने मिलकर व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म का एडवांस्ड वर्जन डेवलप किया है। DRDO के साइंटिस्ट वैज्ञानिक नीलेश पटेल ने बताया कि, ‘यह व्हीकल मल्टीटास्किंग सेकेंड जनरेशन प्लेटफॉर्म है। इसे कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है। हमने परीक्षण किए हैं और इसने जमीन और पानी दोनों पर मोबिलिटी टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है। यह हल्का और कॉम्पैक्ट है और इसमें बैलिस्टिक प्रोटेक्शन बढ़ाई गई है। यह अमेरिका के स्ट्राइकर और इसके जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बख्तरबंद वाहनों से कई पहलुओं में बेहतर है।’
पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट
पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम द्वारा इस्तेमाल की जाने वाले कई तरह के रॉकेटों का प्रदर्शन किया गया। इसमें गाइडेड, एक्सटेंडेड रेंज और पिनाका-मार्क 1 रोकेट्स शामिल हैं।
माउंटेड गन सिस्टम
DRDO की ओर से डेवलप की गई माउंटेड गन सिस्टम। इस तोप की रेंज 45 किलोमीटर बताई जा रही है। यह हर मिनट 6 गोले दाग सकता है।
समर-II और आकाश मिसाइल
इंडियन एयर फोर्स की भारत में मैन्युफैक्चर्ड समर-II और आकाश जमीन से हवा में मार करने वाली हथियार सिस्टम को प्रदर्शित किया गया। समर-II सिस्टम को विजुअल रेंज से परे हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों आर-27 का उपयोग करके डेवलप किया गया है। यह अब तक के अपने पिछले संस्करण समर-1 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की तुलना में ज्यादा दूर तक टार्गेट को रोक सकती है।