25 फरवरी को बिहार के इस रेलखंड में नहीं चलेगी कई ट्रेनें, जानें क्यों किया गया 6 घंटे का पावर ब्लॉक 

गुलशन कश्यप/जमुई : बिहार के इस इलाके में 25 फरवरी को किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं होगा. पहले इस इलाके में 24 फरवरी को ही ट्रेनों का परिचालन रोका जाना था. लेकिन, बाद में इसे 25 फरवरी कर दिया गया और कई ट्रेनों की दूरी को कम कर दिया गया है. कहीं ऐसा ना हो कि आप भी इस रूट में रेल यात्रा करने जाएं और आपको परेशान होना पड़ जाए.

इस रूट में नहीं होगा ट्रेनों का परिचालन
दरअसल, किऊल-जमालपुर रेल खंड पर आरयूबी निर्माण को लेकर एलएस इंसर्टियों के लिए 25 फरवरी को पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. रेलवे के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया कि 25 फरवरी की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक भागलपुर-दुमका रेलखंड पर पोल संख्या 60 और 61 में गार्डर लगाया जाएगा. साथ ही जमालपुर-किऊल रेखखंड में एक साथ दो आरओबी निर्माण को लेकर 6 घंटे का पावर ब्लॉक लिया गया है. इस कारण कई ट्रेनें कैंसिल रहेगी तथा कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है.

जानिए कौन सी ट्रेनें रहेगी रद्द
पावर ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से जमालपुर-किऊल के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेंगे. इसके अलावा गाड़ी संख्या-13409 तथा गाड़ी संख्या-13410 मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस को जमालपुर, गाड़ी संख्या-13334 व 13334 पटना-दुमका-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को भागलपुर तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं गाड़ी संख्या-13334 पटना-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस को 5 घंटे पूर्व निर्धारित किया जाएगा. गाड़ी संख्या -15658 ब्रह्मपुत्र मेल को 2 घंटे से लेकर 5 घंटे तक नियंत्रित किया जाएगा. वहीं गाड़ी संख्या-13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को 90 मिनट नियंत्रित किया जाएगा.

इसके अलावा गाड़ी संख्या-12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस को भागलपुर से 1 घंटे, गाड़ी संख्या-12335 भागलपुर लोकमान्य तिलक त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को भागलपुर से 4 घंटे तथा गाड़ी संख्या-05404 गया-जमालपुर पैसेंजर को गया से 3 घंटे देरी से खोला जाएगा. अगर आप भी इस रेल रूट में यात्रा कर रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार अपने ट्रेनों की स्थिति जरूर जांच लें. कहीं ऐसा ना हो कि आपको परेशानी का सामना करना पड़ जाए.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Jamui news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *