CRIS Recruitment: भारतीय रेलवे में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश लगभग हर किसी की होती है. इसकी नौकरी युवाओं की पहली पसंद में से एक होती है. भारतीय रेलवे के अंतर्गत आनी वाली रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) में GATE 2024 के जरिए बिना परीक्षा के एक्जीक्यूटिव और जूनियर इंजीनियर की नौकरी पा सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को GATE की परीक्षा को पास करना अनिवार्य होना चाहिए.
क्रिस समय-समय पर इन पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकालती रहती है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने का मन बना रहे है, तो नीचे दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से जरूरी पढ़ें.
क्रिस में फॉर्म भरने के लिए क्या है योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी राज्य सरकार/सरकार के ट्रेनिंग एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3-वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री वाले उम्मीदवारों की डिग्री यूजीसी/एआईयू/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए.
फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 22 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही ओबीसी-एनसीएल और एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयुसीमा में 3 साल की छूट दी गई है.
आवेदन फॉर्म भरने से पहले इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे GATE 2024 के माध्यम से CRIS भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इन डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखें.
पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो
हस्ताक्षर
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
अनुभव प्रमाण पत्र
विकलांगता प्रमाण पत्र
सेवा प्रमाणपत्र आदि
ये भी पढ़ें…
ITI, ग्रेजुएट की है डिग्री, तो डीआरडीओ में बिना परीक्षा पाएं नौकरी, बढ़िया है सैलरी
बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट को लेकर तैयारियां शुरू, जानें कब हो सकता है जारी
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian railway, Indian Railway recruitment, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 12:49 IST