उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन के माधव नगर पुलिस थाने में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इसमें तहसील माकड़ौन के ग्राम डेलची की रहने वाली नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के साथ उसके पहचान वाले युवकों पर नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन एक युवक के साथ शादी कराने का आरोप लगा है. अब युवती ने अपने परिजनों के साथ उज्जैन के माधवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल, उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम डेलची की रहने वाली 19 साल की यवती उज्जैन में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. यूवती 17 फरवरी के दिन कॉलेज से फ्रीगंज की ओर पैदल जा रही थी.
इसी दौरान युवती को एक दोस्त मिला और उसने युवती से कहा कि अर्जुन का एक्सीडेंट हो गया है. उसके बाद सभाष, प्रमिला अर्जुन,लाला, रवि, ओर निर्मल उसको मिले. फिर युवती को पीने के लिए पानी दिया जिसमें नशीला पदार्थ मिला था. जैसे ही युवती ने पानी पीने तो उसके बाद वह बेहोश हो गई. लड़की को जब होश आया तो वह अपनी हालत देख दंग रह गई.
जबरन शादी कराने का आरोप
युवती को जब होश आया तो उसने देखा कि वह साड़ी पहनी हुई थी. उसके माथे पर सिंदूर से मांग भरी थी. पीड़िता का आरोप है कि लोग मुझे चिंतामण मंदिर ले गए थे. जहां एक कमरे में सहेली प्रेमिला उसे लेकर गई और साड़ी पहनाने के बाद गले में फूलों की माला भी पहना दी. दोस्तों ने यहीं पर युवती की अर्जुन से शादी करा दी और वीडियो भी बनाए. अब युवती ओर उसके परिजन की और से शिकायत दर्ज कर मामले को जांच में लिया है. जल्द आरोपियों को पकड़ा किया जाएगा.
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जिले ने 17 फरवरी की घटना के बाद युवती काफी डरी हुई थी. उसने आत्महत्या की कोशिश की थी. इसके बाद 21 फरवरी को युवती ने 7 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी प्रमिला सहित सुभाष, अर्जुन, लाला, रवि और निर्मल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
.
Tags: Crime News, Mp news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 09:19 IST