यात्रीगण ध्यान दें! बिहार में चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द, कुई गाड़ियों के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट

सच्चिदानंद/ पटना. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए दो बड़ी खबर है. एक अच्छी तो वहीं दूसरी बुरी है. अच्छी खबर यह है कि पटना से खुलकर बनारस को जाने वाली पटना-बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस अब बिहटा स्टेशन पर भी रुकेगी. बुरी खबर यह है कि 25 फरवरी तक लंबी दूरी की दस ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि समस्तीपुर मंडल के नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर 21 से 24 फरवरी तक महवल स्टेशन, 18 से 24 फरवरी तक मोतीपुर स्टेशन, 20 से 24 फरवरी तक पिपराहा हॉल्ट और 20 से 22 फरवरी तक नरकटियागंज-चमुआ रेलखंड पर प्रीएनआई-एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
गाड़ी संख्या-05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या-05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या-05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू स्पेशल भ ट्रेन 21 से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या-05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल और गाड़ी संख्या-05288 रक्सौल- मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल 22 से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी. जबकि गाड़ी गाड़ी संख्या-05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या-05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या-15215 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या संख्या-15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 21 से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या-05287 मुजफ्फरपुर- रक्सौल मेमू स्पेशल ट्रेन 22 से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी.

बिहटा में रुकेगी पटना-बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या-15125/15126 बनारस-पटना-बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस का बिहटा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है. गाड़ी संख्या- 15126 पटना-बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस 20 फरवरी से शाम 5:38 बजे बिहटा पहुंचेगी और 5:40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-15125 बनारस-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 21 फरवरी से सुबह 9:58 बजे बिहटा पहुंचेगी और 10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. बिहटा स्टेशन पर ठहराव के कारण गाड़ी संख्या-15126 पटना-बनारस एक्सप्रेस आरा स्टेशन पर संशोधित समयानुसार शाम 5:56 बजे रुकेगी और 5:58 बजे प्रस्थान करेगी.

Tags: Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *