मंदिर में पूजा की, डोल गया मन तो दोनों चले गए पंचायत भवन, मगर वहां देख रही थी तीसरी नजर, फिर जो हुआ…

मुंगेर. कहते हैं इश्क छिपाए नहीं छिपता है… उस पर भी बात जब जीने मरने की कसमें खाने और सात जन्मों का वादा निभाने की हो तो प्रेमी-प्रेमिका में संपूर्ण समर्पण का भाव आ ही जाता है. अगर इसमें परिजनों की मर्जी मिल जाए और संयोग कुछ ऐसा बन जाए कि बिना सोचे ही अचानक शादी भी हो जाए तो क्या कहिये. ऐसा ही मामला मुंगेर से सामने आया है. यहां एक प्रेमी-प्रेमिका के साथ कुछ अचानक ही कुछ ऐसा घटित हुआ कि ये दोनों भी अचंभे में पड़ गए. हालांकि, भावी है… कहकर इन्होंने भी अपनी सहमति दे दी और मामला सात जन्मों के बंधन तक पहुंच ही गया.

दरअसल, ये दोनों ही मंदिर में पूजा करने के बाद पंचायत भवन में एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों ने देख लिया और पकड़ करदोनों की रजामंदी से शादी करवा दी. इसके बाद में दोनों के परिजनों को इस बात की सूचना भी दे दी गई. मामला मुंगेर मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर बाबा ऊंचेश्वर नाथ महादेव देवघरा का है. यहां पर पूजा करने आए प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़कर दोनों की इच्छा से मंदिर में शादी करा दी.

गांववालों ने पकड़ा तो मचा हंगामा

जानकारी के अनुसार, भलगुडी कुमारी भारती का प्रेम प्रसंग इटारसी रेलवे में ट्रैक मैन के पद पर कार्यरत संपूर्णानंद से था. शिवचरण पटेल की पुत्री कुमारी भारती और भागलपुर जिला के सुल्तानगंज थानाक्षेत्र के मंझली गांव के सुरेश मंडल के पुत्र संपूर्णानंद सोमवार को देवघरा मंदिर पूजा करने पहुंचे थे. पूजा के बाद दोनों नोनाजी पंचायत के विकास भवन में बातचीत कर रहे थे, लेकिन इसी बीच ग्रामीणों ने पकड़ लिया. फिर तो हंगामा मच गया.

रिश्ते में थी साली, अब बनी घरवाली

गांव वालों ने इस बात की सूचना पंचायत के मुखिया सुरेश यादव एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजीत कुमार मुन्ना को दी. ये दोनों प्रतिनिधि भी वहां पहुंच गए और दोनों ने प्रेमी युगल से बात की. बाद में इनकी रजामंदी से दोनों की शादी करा दी गई. इस संबंध में प्रेमी संपूर्णानंद न बताया कि हम दोनों की पहली मुलाकात इटारसी में ही हुई थी. मेरे चचेरे भाई की शादी मेरी प्रेमिका के बहन से हुई है और भारती रिश्ते में मेरी साली लगती है. इसके बाद से वे हमेशा एक दूसरे से मिलने लगे और 2019 में हम दोनों ने एक साथ रहने की कसमें खाई थीं, जो आज पूरी हुई.

दोनों की शादी के बाद घरवालों को बताया

साथ ही इस मामले में प्रेमिका कुमारी भारती ने बताया कि दोनों एक दूसरे को चाहते हैं. आज वो बहुत ही ज्यादा खुश हैं. शादी के बाद दोनों प्रेमी जोड़ा काफी खुश दिख रहे थे. इधर, इस शादी को देखने आसपास के लोगों की भीड़ लगी रही. प्रखंड क्षेत्र में इस शादी की चर्चा दिनभर होती रही. शादी की सूचना घर वालों को दी गई है.

Tags: Bihar viral news, Love Story, Munger news, Unique wedding

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *