UP: ट्रेन में धौंस जमाकर यात्रियों से कर रहा था उगाही, असली टीटीई से हुआ सामना निकल गई हेकड़ी, गिड़गिड़ाने लगा

Fake TTE caught collecting money from train passengers in name of ticket check in Mathura Junction

टीटीई।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में ट्रेन में फर्जी तरीके से यात्रियों की टिकट चेक करना एक युवक को भारी पड़ गया। ट्रेन में मौजूद टीटीई ने स्टाफ की मदद से युवक को पकड़ लिया। टीटीई ने आरोपी युवक के खिलाफ जंक्शन जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

मामला ट्रेन संख्या-12059 जनशताब्दी एक्सप्रेस का है। ट्रेन में गंगापुर सिटी के टीटीई भीम सिंह मीणा ड्यूटी पर थे। ट्रेन भोपाल से आगे निकली तो सुपरवाइजर अमित ने उन्हें बताया कि ट्रेन के कोच नंबर डी- 15,16,17 में एक युवक रेल यात्रियों की टिकट चेक कर रहा है। जानकारी होने पर टीटीई उक्त कोच में पहुंचे तो शिकायत सही मिली। युवक, रेल यात्रियों से टिकट मांगकर चेक कर रहा था। 

टीटीई ने पकड़कर जीआरपी के सुपुर्द किया

रेल यात्रियों के पूछने पर खुद को टीटीई बता रहा था। टीटीई भीम कुमार मीणा ने युवक को अन्य सहयोगियों की मदद से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम चंद्रशेखर जाटव पुत्र नत्था सिंह निवासी नगला सैह सेवर भरतपुर राजस्थान बताया है। ट्रेन मथुरा जंक्शन पहुंची तो रेलवे स्टाफ ने आरोपी युवक को जीआरपी टीम के सुपुर्द कर दिया। 

आरोपी से की जा रही पूछताछ

थानाध्यक्ष जीआरपी संदीप तोमर ने बताया कि टीटीई भीम सिंह मीणा से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। ये पता लगाया जा रहा है कि आरोपी युवक कितने समय से इस तरह के कार्य को अंजाम दे रहा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *