नई दिल्ली:
Yashasvi Jaiswal:इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट (Third Test) का चौथा दिन पूरी तरह से युवा लेफ्टी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बनकर रह गया, जिन्होंने ऐसा दोहरा शतक जड़ा जिसे करोड़ों भारतीय प्रशंसक और पूर्व क्रिकेटर कभी भी नहीं भूल पाएंगे ! जायसवाल ने 236 गेंदों पर 14 चौकों और 12 छक्कों से बिना आउट हए 214 रन बनाए, तो पहला टेस्ट खेल रहे सरफरराज खान ने भी 72 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों से नाबाद 68 रन बनाकर शानदार योगदान दिया. जब ये दोनों खेल रहे थे, तो मानो टेस्ट क्रिकेट अपने चरम पर थी, लेकिन खेल के दौरान दिखीं दो तस्वीरें और भी मनोहक रहीं.
यह भी पढ़ें
भारतीय पारी के 97वें ओवर में जो. रूट की पहली ही गेंद पर जायसवाल ने सामने खेलकर एक रन लेकर अपना दोहरा शतक पूरा किया, तो नॉन-स्ट्राइक सरफराज खान दो हाथ ऊपर उठाते हुए ऐसे दौडे़ मानो कि यह उनका दोहरा शतक हो. और यह सरफराज की खेल भावना बताने के लिए काफी है, लेकिन मानो यही कभी नहीं है. इसके बाद एक और तस्वीर देखने को मिली.
My celebrated by Yashasvi Jaiswal and I celebrate his memorable 𝘿𝙤𝙪𝙗𝙡𝙚 𝘾𝙚𝙣𝙩𝙪𝙧y!, he is champion player #YashasviJaiswal#INDvsENG#INDvENGTest#SarfarazKhan#YashasviJaiswal@ybj_19pic.twitter.com/ueN7rHI5WI
— Sarfaraz Khan (@sarfarazkhan) February 18, 2024
इस तस्वीर ने भी दिल जीत लिया
भारत ने जायसवाल के दोहरे शतके कुछ ही देर बाद 4 विकेट पर 430 रन पर पारी घोषित की, तो इसके बाद सरफराज की एक और शानदार अदा देखने को मिली. जब दोनों बल्लेबाज वापस पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तो सरफराज अपने कदम रोक किए और जायसवाल से आगे चलने को कहा. सरफराज ने जायसवाल से काफी दूरी बना ली और जायसवाल को उनका हक दिया. सुनील गावस्कर ने भी सरफराज की इस बात की कमेंट्री के दौरान जमकर तारीफ की. फैंस एकदम फिदा हैं
Celebration of #SarfarazKhan says it all
No hindu, no muslim pure love for their partners
This is what sports mean#YashasviJaiswal#INDvENGpic.twitter.com/oynw0VDHVJ
— Sherlock Ohms (@Wanmohnev) February 18, 2024