रांची. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में होना है. रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. इसे लेकर रांची पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुट गई है. रांची में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियों को दो मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इसको लेकर रांची ट्रैफिक एसपी कार्यालय की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. ट्रैफिक एसपी के आदेश में कहा गया है कि अगर पहले से किसी पदाधिकारी या कर्मी ने पहले से अवकाश ले रखा है, तो उनका अवकाश भी स्थगित किया जाता है.
विशेष परिस्थिति में मिलेगी छुट्टी
एसपी कार्यालय के अनुसार 23 फरवरी से 27 फरवरी तक धुर्वा के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में भारत और इंग्लैंड के बीच इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट मैच खेला जाना है. इसके साथ ही 23 फरवरी से दो मार्च तक झारखंड विधानसभा का बजट सत्र बुलाया गया है। इसको लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक एसपी के अनुसार विशेष परिस्थिति में पुलिस अधीक्षक (यातायात) की ओर से छुट्टी को मंजूरी दी जाएगी.
सुरक्षा का खाका तैयार, थ्री लेयर सिक्योरिटी
मिली जानकारी के मुताबिक, भारत और इंग्लैंड की टीमें 20 फरवरी को ही रांची पहुंचेगी, 21 को स्टेडियम में अभ्यास करेगी. इस दौरान खिलाड़ियों की होटल से लेकर स्टेडियम तक कि सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है. इस बार खिलाड़ियों की तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम के लिए 15 सौ से अधिक पुलिसफोर्स की तैनाती की जाएगी.
1500 से ज्यादा पुलिस बल संभालेंगे सुरक्षा
क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान छह आईपीएस, 10 से ज्यादा डीएसपी और 1500 से ज्यादा पुलिस बल सुरक्षा व्यस्था संभालेंगे. ट्रैफिक रुट में किस तरह का बदलाव होगा, पार्किंग और होटल के बाहर किस तरह की सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा सभी बातों पर निर्णय लिया जा रहा है. जिस होटल में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी ठहरेंगे उसकी सुरक्षा का जिम्मा डीएसपी स्तर के अधिकारी के जिम्मे होगा.
बजट सत्र को लेकर भी सुरक्षा चौकस
इधर झारखंड में आठ फरवरी से बजट सत्र बुलाया गया था लेकिन, तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपाई सोरेन ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. चूंकि 16 फरवरी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ था, इसलिए आठ फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र नहीं हो पाया. अब सरकार ने 23 फरवरी से दो मार्च तक बजट सत्र बुलाने का फैसला किया है.
.
Tags: IND vs ENG, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 15:09 IST