शिखा श्रेया/रांची. ऐसे कई स्टूडेंट्स हैं, जिनका सपना बड़ा होकर पायलट बनने का होता है. कुछ बच्चे तो 8वीं क्लास में ही पायलट बनने की इच्छा मन में संजो लेते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि पायलट आखिर कैसे बना जा सकता है. कहां से कोर्स करना होता है और कैसे प्लेसमेंट होता है. पायलट की पहली सैलरी कितनी होती है.
रांची के स्काई लाइन एविएशन अकादमी के एक्सपर्ट संजीत कुमार ने इस बारे में जानकारी दी. बताया कि पायलट बनना कई बच्चों का सपना होता है. ऐसे में आप पायलट बनने का सपना साकार कर सकते हैं. इसके लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ थोड़ा स्ट्रांग होना जरूरी है. आपको पीसीएम स्ट्रीम में मिनिमम 55% मार्क्स लाने होंगे.
ऐसे बनें पायलट
संजीत कुमार ने बताया कि 12वीं पास करने के साथ ही पायलट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन, इसके लिए आर्म्ड फोर्सेज सेंट्रल मेडिकल इस्टैब्लिशमेंट से मेडिकल सर्टिफिकेट होना जरूरी है. पायलट बनने के लिए आपको पायलट एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है, जिसमें लिखित व मेडिकल परीक्षा और इंटरव्यू होता है.
फीस के लिए करनी होगी जेब ढीली
आगे बताया कि पायलट बनने के लिए सबसे पहले किसी फ्लाइंग क्लब में एडमिशन लेना होगा, जो गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए. साथ ही, आपको स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है. वहीं, फीस की बात की जाए तो उसके लिए आपको जेब ढीली करनी होगी. क्योंकि 1 साल की फीस लगभग 40 से 60 लाख रुपये के बीच होती है. पायलट का कोर्स करीब 2 साल का होता है.
इतनी उम्र होना अनिवार्य
संजीत कुमार बताते हैं कि स्टूडेंट की लंबाई कम से कम 5 फीट होनी चाहिए. वहीं, उम्र कम से कम 16 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए. किसी भी तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए. आंखों का विजन सही होना चाहिए और दिमागी रूप से भी स्वस्थ होने चाहिए. सैलरी की बात की जाए तो डोमेस्टिक एयरलाइंस में डेढ़ लाख तक सैलरी स्टार्टिंग होती है. इंटरनेशनल फ्लाइट में तो करोड़ों में पैकेज होता है.
.
Tags: Career Tips, Flight Pilot, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 11:56 IST