- Hindi News
- Business
- Paytm Crisis: ED Hasn’t Found Any FEMA Violation In Paytm Payments Bank Case
नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ED ने इस हफ्ते की शुरुआत में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की थी।
एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के ट्रांजैक्शंस की जांच में फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत कोई उल्लंघन नहीं मिला है। द हिंदू की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) नॉन-कंप्लायंस के कुछ अन्य मामलों के चलते कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। ED ने इस हफ्ते की शुरुआत में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की थी।
RBI ने पेटीएम बैंक की डेडलाइन 15 मार्च तक बढ़ाई
ED की यह कार्रवाई RBI के पेटीएम की सब्सिडियरी कंपनी को 29 फरवरी से नए डिपॉजिट्स स्वीकार करने से रोक लगाने के कुछ दिनों बाद हुई है। हालांकि, अब RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक में डिपॉजिट और अन्य ट्रांजैक्शंस की डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया है।
31 जनवरी को जारी सर्कुलर में RBI ने कहा था कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट में पैसा जमा नहीं किया जा सकेगा। इस बैंक के जरिए वॉलेट, प्रीपेड सर्विसेज, फास्टैग और दूसरी सर्विसेज में पैसा नहीं डाला जा सकेगा।
ED ने पेटीएम के सीनियर ऑफिसर्स से की थी पूछताछ
ED को कंपनी के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस की जांच करने का काम सौंपा गया था। ED फेमा और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत वॉयलेशन या क्राइम की जांच करता है।
इससे पहले, ED ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ RBI की कार्रवाई के बाद पेटीएम के सीनियर ऑफिसर्स से पूछताछ की थी और उनसे डॉक्यूमेंट्स हासिल किए थे।
PPBL के मामले में कोई PMLA शेड्यूल ऑफेंस शामिल नहीं
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि PPBL के मामले में कोई PMLA शेड्यूल ऑफेंस शामिल नहीं है। इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच नहीं की जा सकती है।
एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘अगर कोई अपराध नहीं हुआ है तो ‘प्रोसीड्स ऑफ क्राइम’ का भी कोई जनरेशन नहीं होता है। इसलिए, PMLA लागू नहीं होता है। यही वजह है कि ED ने यह निर्धारित करने के लिए ट्रांजैक्शंस पर गौर किया कि क्या फेमा प्रोविजंस के तहत कोई उल्लंघन हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें…
RBI ने पेटीएम बैंक की डेडलाइन 15 मार्च तक बढ़ाई: इसके बाद पैसे डिपॉजिट नहीं कर सकेंगे, वॉलेट और फास्टैग भी नहीं चलेगा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक में डिपॉजिट और अन्य ट्रांजैक्शंस की डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया है। आज यानी शुक्रवार 16 फरवरी को RBI ने इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। पिछले कुछ दिनों में सेंट्रल बैंक को लोगों के बहुत सारे सवाल भी मिले थे। उसके आधार पर, RBI ने एक FAQ (सवाल-जवाब) भी जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें…
पेटीएम ने एक्सिस बैंक के साथ की पार्टनरशिप: मर्चेंट्स पेमेंट्स के सेटलमेंट जारी रहेंगे, पेटीएम QR, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन चालू रहेंगी

पेटीएम ने 16 फरवरी को कहा कि उसने मर्चेंट्स पेमेंट्स के सेटलमेंट के लिए एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर उस बैंक में एक एस्क्रो अकाउंट ओपन किया है। पूरी खबर पढ़ें…
ED ने पेटीएम-पेमेंट बैंक से विदेशी ट्रांजैक्शन की डिटेल्स मांगी: इससे पहले RBI से मांगी थी जानकारी, पेटीएम के खिलाफ FEMA के तहत केस

इन्फोर्समेंट पूरी खबर पढ़ें…