आकाश कुमार/जमशेदपुर. लंबे और घने बाल की चाहत तो लगभग हर महिला और पुरुष को होती है, लेकिन बहुत कम लोग होते हैं. जिनके बाल आसानी से लंबे और घने हो जाएं. आजकल की बिगड़ती जीवनशैली और खराब खान पान की वजह से न केवल बाल कमजोर हो रहे हैं. बल्कि उनकी ग्रोथ भी ढंग से नहीं हो पाती है. इन कारणों से लम्बे बाल पाना एक तरह से सपना हो गया है, लेकिन आप अब भी लम्बे और घने बाल पा सकते हैं. बस आपको अपने बालों में यह खास तेल का इस्तेमाल करना होगा.
कर्नाटक से आए हक्की पिक्की जनजाति के सत्यराज ने बताया कि वे लोग कर्नाटक के रहने वाले हैं और यह ट्राइब खास आदिवासी हर्बल हेयर ऑयल बनाते हैं. इसमें करीब 108 प्रकार की जड़ी बूटी डालकर इसे तैयार किया जाता है. इसमें आपको आमला, कड़ी पत्ता, जंगली प्याज, एलोवेरा, नाग दाढ़ी, कोकोनट मिल्क जैसे अन्य तत्वों को मिलाकर इस तेल को खास तैयार किया जाता है.
तेल है रोजगार का जरिया
उनके गांव में सभी लोग यही तेल को बनाकर अपना रोजगार करते हैं और यह तेल आज से नहीं बल्कि पिछले डेढ़ सौ साल से बनाया जा रहा है और सभी लोग इसे खूब पसंद करते हैं, क्योंकि इससे ना ही आपके बाल झड़ते हैं और ना ही टूटते हैं. डेंड्रफ भी नहीं होता है. साथ ही साथ लंबे और घने बाल लोगों को मिलते हैं. कीमत की बात करें तो आपको 250ml 700 रुपए में मिलता है और 500ml 1200 रुपए में मिलता है. इसे आप रात में लगाकर सुबह बाल धो सकते हैं. दो से तीन महीने में आपको फर्क दिखेगा. इसे खरीदने के लिए आप जमशेदपुर के कदम प्राकृतिक विहार जोहार में जा सकते हैं या फिर इस नंबर 8095191669 पर संपर्क करके पैन इंडिया डिलीवरी करवा सकते हैं.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 14:58 IST