UPSC Interview 2023 Schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने फेज 3 के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिए इंटरव्यू राउंड या पर्सनल इंटरव्यू में शामिल होना चाहते हैं, तो वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in वेबसाइट पर जाकर सूचना देख सकते हैं.
यूपीएससी ने 817 उम्मीदवारों को फेज 3 के लिए इंटरव्यू 18 मार्च से 9 अप्रैल, 2024 तक आयोजित किए जाएंगे. जारी किए गए नोटिस में रोल नंबर, तारीख और इंटरव्यू का सेशन भी शामिल है. सुबह के सेशन के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 9 बजे है, और दोपहर के सेशन के लिए रिपोर्टिंग समय दोपहर 1 बजे है. आधिकारिक सूचना के अनुसार इन 817 उम्मीदवारों के पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के ई-समन पत्र शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे. यह ई-समन लेटर उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग पर्सनालिटी टेस्ट की तारीख और समय में कोई बदलाव नहीं करेगा.
जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित तिथि और समय के भीतर डीएएफ-II जमा नहीं किया है, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और पहले निर्देश के अनुसार उस उम्मीदवार को कोई ई-समन लेटर जारी नहीं किया जाएगा.
UPSC Interview 2023 Schedule चेक करने का डायरेक्ट लिंक
यूपीएससी इंटरव्यू 2023 का शेड्यूल ऐसे करें डाउनलोड
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध उस लिंक पर क्लिक करें, जहां यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 इंटरव्यू शेड्यूल लिखा हो.
एक नया पेज खुलेगा.
लिंक पर क्लिक करें और पीडीएफ फाइल खुलेगी.
डेट और डिटेल चेक करें और इसे डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें…
बिहार बोर्ड ने जारी किया बीएसएसटीईटी का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
55000 से अधिक की चाहिए सैलरी, तो सीडैक में फटाफट करें आवेदन, अप्लाई करने के बचे हैं चंद दिन
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Interview, Jobs, Jobs in india, Jobs news, UPSC
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 12:19 IST