UP में गरजने लगा है ‘बाबा’ का बुलडोजर… नूरनगर और बिसरख में हो गए कई मकान ध्वस्त, यहां संभलकर खरीदें प्लॉट, मकान और दुकान

नोएडा: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबद में बिल्डरों के अवैध निर्माण पर प्राधिकरण और निगम का डंडा चलना शुरू हो गया है. योगी सरकार के निर्देश के बाद अब सरकारी जमीन पर सालों से अवैध कब्जा कर बैठे लोगों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. पहली कार्रवाई में गाजियाबाद के नूरनगर में 10 करोड़ रुपये की 1640 वर्गमीटर जमीन पर बुलडोजर चला कर कब्जामुक्त कराया गया है. वहीं, बुधवार को दूसरी कार्रवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला कर 40 हजार वर्ग मीटर से अधिक जमीन को मुक्त कराया है.

गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह को कुछ दिन पहले शिकायत मिली थी कि गाजियाबाद ते नूरनगर में खसरा नंबर 305 संपत्ति नगर निगम की है और इस पर एक खास समुदाय के लोग अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है. शिकायत मिलने के बाद तुरंत ही नगर निगम कई जेसीबी मशीन के साथ सोमवार को इस जमीन को कब्जामुक्त करा दिया है.

noida,noida news,noida today news,noida latest news,noida news in hindi,noida ki hindi me khabar,noida big news,noida jcb news,noida bulldozer news,noida encroachment news,Baba Yogi Adityanath bulldozer,Yogi Adityanath bulldozer,Yogi bulldozer,Yogi bulldozer encroachment,encroachment in Noida,Yogi JCB on encroachment,Yogi JCB,Yogi JCB news,up,up news,up latest news,up today news,up live news,up news in hindi

नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार अधिसूचित और अधिग्रहीत जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर रही है.

गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में चल रहा है बुलडोजर
विक्रमादित्य सिंह के मुताबिक, सोमवार को पक्का निर्माण पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया है और इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. निगम अब इस जमीन पर चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू करेगी. इसके साथ ही नगर निगम ने प्रशासन ने निगम की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रशासन को बोल दिया है.

इन खेसरा नंबरों पर बने मकान हुए ध्वस्त
इसी तरह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में भी बुधवार को बुलडोजर चलाया. यहां पर भी बड़े पैमाने पर लोगों ने अवैध निर्माण कर प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर रखा था. बुधवार को 5 घंटे तक चली कार्रवाई में खसरा नंबर 112, 113, 116, 123 और 124 की लगभग 40 हजार वर्ग मीटर जमीन को मुक्त कराया गया.

noida cracking down, illegal construction , noida news, noida today news, noida latest news, noida news in hindi, noida ki hindi me khabar, noida big news, noida jcb news , noida bulldozer news , noida encroachment news , Baba Yogi Adityanath bulldozer , Yogi Adityanath bulldozer , Yogi bulldozer , Yogi bulldozer encroachment , encroachment in Noida, Yogi JCB on encroachment , Yogi JCB , Yogi JCB news ,up , up news , up latest news , up today news , up live news , up news in hindi , Yogi government , occupying government land , YOGI KA bulldozers , GHAZIABAD NEW, GREATER NOIDA NEWS, NOORNAGAR , BISRAKH NEWS ,

जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण के कार्यालय में आकर पूरी जानकारी हासिल कर ही खरीद-बिक्री में भाग लें. (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित पूरे राज्य में लागू हुआ यह नया कानून… फ्लैट खरीदने से पहले जान लें नियम

इस कार्रवाई के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की जमीन या उसके एरिया में किसी भी व्यक्ति ने अवैध कब्जे की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई शख्स जमीन खरीदने का प्लान बना रहा है तो संबंधित जमीन के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही प्रॉपर्टी डीलर या बिल्डर को पैसा दें. प्राधिकरण ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा के किसी भी एरिया में जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण के कार्यालय में आकर पूरी जानकारी हासिल कर ही खरीद-बिक्री में भाग लें.

Tags: Bulldozer Baba, CM Yogi Adityanath, Ghaziabad News, Greater noida news, Noida news, UP bulldozer action

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *