राजकुमार सिंह/वैशाली:- बिहार में पिछले सात सालों से शराबबंदी कानून लागू है. सरकार के इस आदेश को मानकर अगर सभी पीने वाले लोग शराब पीना छोड़ देते, तो ना तो किसी के आंख की रोशनी गई होती और ना ही जिंदगी गंवानी पड़ती. यही कारण है कि शराब के दुष्प्रभाव की जानकारी देने को लेकर सरकार जागरूकता अभियान चलाती रहती है. शराबबंदी कानून को सफल बनाने और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए वैशाली जिले के बेलसर ओपी में तैनात एक चौकीदार ने भी अनोखी पहल की है.
लोगों को सुनाते हैं भोजपुरी गाने
शराब के दुष्प्रभाव को लेकर गाना गाते हुए मानपुर गांव के रहने वाले चौकीदार संजीव कुमार शुक्ला ये अभियान चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे अपने गाने के जरिए लोगों से शराब छोड़ने की अपील करते हैं. चौकीदार संजीव का गाना आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे भोजपुरी में शराब के दुष्प्रभावों को बताते हैं. इसके अलावा जब भी कोई शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार होकर थाने लाया जाता है, तो वह अपना गाना गाकर मनोरंजन करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करते हैं.
नोट:- मजदूर की बेटी के किक ने सबको किया पस्त, कम उम्र में ही उड़ा दिए सबके होश, दो पदक पर जमाया कब्जा
चौकीदार भी पहले पीते थे शराब
चौकीदार संजीव ने बताया कि वह भी पहले शराब पीते थे. लेकिन शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से उन्होंने पीना छोड़ दिया. अब गाने के जरिए दूसरे लोगों से भी शराब नहीं पीने की अपील कर रहे हैं. संजीव का कहना है कि पहले उनके पिताजी भी शराब पीते थे. उसके बाद जब वह बड़े हुए, तो उन्होंने भी थोड़ा बहुत नशा करना शुरू कर दिया. हालांकि कानून लागू होने के बाद उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया. वे कहते हैं कि नशा खराब चीज है और इससे कई लोगों का घर उजड़ गया है. जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून लागू कर दिया, तो हमने भी शराब पीना छोड़ दिया. अब अपने गाने के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
.
Tags: Bhojpuri songs, Bihar News, Illegal alcohol, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 19:06 IST