Farmers Protest : कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड परीक्षाएं बिना किसी बाधा के आयोजित की गईं

नयी दिल्ली। किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली के टिकरी बॉर्डर और उसके आस-पास के इलाकों में लागू किए गए कड़े सुरक्षा उपायों के बीच बृहस्पतिवार को बोर्ड परीक्षाएं बिना किसी परेशानी के आयोजित की गईं और परीक्षा के आयोजन में कोई देरी नहीं हुई। विद्यार्थियों को टिकरी सीमा के पास उनके संबंधित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में मदद करने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों द्वारा वाहनों की व्यवस्था की गई थी। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के करीब दो स्कूल हैं। जब विद्यार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों की ओर जा रहे थे, हमने उनके लिए वाहनों की व्यवस्था की ताकि वे समय पर पहुंच सकें। ’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जो माता-पिता अपने बच्चों के साथ दोपहिया वाहनों पर थे, उन्हें भी पुलिस ने क्षेत्र पार करने की अनुमति दी। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को भारत बंद बुलाया है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा अपनी मांगों को स्वीकार कराने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के वास्ते दिल्ली चलो का आह्वान कर रहे हैं। 

किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे हैं। चूंकि बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए एसकेएम की ओर से दिल्ली चलो मार्च को समर्थन देने के फैसले ने कई छात्रों और उनके अभिभावकों को चिंतित कर दिया है। एक अभिभावक ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर कहा, ‘‘भले ही किसान अभी यहां नहीं हैं, लेकिन तब क्या होगा अगर वे उस दिन दिल्ली की ओर मार्च करें जब हमारे बच्चों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने की जरूरत होगी। 

सरकार को प्रदर्शनकारियों से बात करनी चाहिए और समस्या का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, अगर विरोध दिल्ली तक पहुंच गया तो हमारे बच्चों का भविष्य दांव पर लग जाएगा। ’’ बहादुरगढ़ क्षेत्र, छोटू राम कॉलोनी, टीकरी कलां और आस-पास के अन्य क्षेत्रों से कई छात्र परीक्षा देने सुरक्षित स्कूल पहुंचे। बारहवीं कक्षा के छात्र कार्तिकेय शर्मा ने कहा, ‘‘मैं बहादुरगढ़ से आया हूं और मेट्रो सेवाओं के कारण हमें कोई कठिनाई नहीं हुई। मैंने बहादुरगढ़ बस स्टैंड से टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो ली और बिना किसी देरी के अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया। ’’ 

हालांकि, छात्रों के एक वर्ग को अपने केंद्रों तक पहुंचने में कुछ कठिनाई का भी सामना करना पड़ा क्योंकि बहादुरगढ़ से टिकरी होते हुए दिल्ली तक कई संपर्क मार्ग बंद थे। दसवीं कक्षा की छात्रा रिद्धि ने कहा, ‘‘मैं छोटू राम कॉलोनी से हूं। जिस मुख्य सड़क का उपयोग हम आमतौर पर स्कूल जाने के लिए करते हैं, उसे पुलिस ने बंद कर दिया है। इस प्रकार मुझे दूसरा रास्ता लेना पड़ा जो मेरे घर से दो किलोमीटर अधिक दूर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *