अब लहेरियासराय-सहरसा की दूरी रह जाएगी मात्र 98 KM, बिछ रही नई रेल लाइन

अभिनव कुमार/दरभंगा. लहेरियासराय-सहरसा की दूरी अब कम होगी. पहले सहरसा से लहेरियासराय पहुंचने में यात्रियों को पहले 169 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन नई रेल लाइन बन जाने के बाद यह दूरी मात्र 98 किलोमीटर में सिमट कर रह जाएगी. इस नई रेल लाइन को लेकर रेलवे विभाग के द्वारा फाइनल लोकेशन सर्वे करवाया जा रहा था जो अब पूरा हो चुका है.

इस पर विशेष जानकारी देते हुए DRM विनय श्रीवास्तव ने बताया कि फाइनल लोकेशन का काम किया जा रहा था जो अब पूरा हो गया है. प्रस्ताव को रेलवे मंत्रालय को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही काम प्रारंभ कर दिया जाएगा.

12 स्टेशन और 6 हाल्ट का होगा निर्माण
DRM ने आगे कहा कि लहेरियासराय-सहरसा नई रेल लाइन पर 12 स्टेशन और छह हाल्ट का निर्माण होगा. जैसे ही मंत्रालय द्वारा स्वीकृति मिलती है, जमीन अधिग्रहण और निविदा की प्रक्रिया को भी प्रारंभ कर दिया जाएगा. इस नई रेल लाइन को लेकर विभाग के द्वारा लगभग 3.30 करोड़ रुपया आवंटित भी किए गया है. बिछने वाली रेल लाइन पर 12 बड़े पुल और 78 छोटे पुल का निर्माण किया जाना है. वहीं 85 अंडर पास भी बनाए जाएंगे.

आरा को मिला पहला रिवर स्टेशन…हल्दिया, प्रयागराज और बनारस से सीधे होगा जुड़ाव

यहां बनेंगे स्टेशन
देकुली , मधुबन, उघरा खैरा, सुरसरि, शंकर लोहार, पडरी, शिव नगर घाट, घनश्यामपुर, मूसरिया, जमालपुर, बलुआहा, महीषि उग्रतारा, लक्ष्मीनाथ, गोसाई बनगांव में स्टेशन बनेंगे. वहीं मेहुली, हाबीड़ीह बिजुलिया, जगदीशपुर , कसरोर ज्वालामुखी, रसियारी और किरतपुर ठेंग में हाल्ट बनेगा.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Indian Railways, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *